Delhi: दिल्ली में गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर्स गिरफ्तार, पंजाब के पूर्व MLA के घर पर की थी फायरिंग
Punjab Ex-MLA House Firing Case: पंजाब के पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के घर पर फायरिंग मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई की है. गोल्डी बरार-लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर्स को गिरफ्तार किया है.
Delhi News: पंजाब (Punjab) के फरीदकोट (Faridkot) के पूर्व विधायक और कारोबारी दीप मल्होत्रा (Deep Malhotra) के घर पर फायरिंग करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने पूर्व विधायक के घर पर फायरिंग करने के आरोप में गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) और लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग के शूटर्स को गिरफ्तार किया है. पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा दिल्ली के पंजाब बाग इलाके में रहते हैं. 3 दिसंबर को उनके घर पर फायरिंग की गई थी. हालांकि, इस फायरिंग की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था.
पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के घर पर फायरिंग के बाद पंजाबी बाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस छानबीन के दौरान गोलियों के छह खोखे बरामद हुए थे, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया था. फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर भी जांच की गई थी. इसके बाद टीम को मौके से कुछ साक्ष्य भी मिले थे. पुलिस की शुरुआती जांच के दौरान पता चला था कि 2 हमलावर पैदल ही आए थे और पूर्व विधायक के घर पर फायर कर फरार हो गए थे.
सीसीटीवी में कैद हुए थे आरोपी
फायरिंग को लेकर जब पूर्व विधायक से बात की गई थी तो उन्होंने किसी भी तरह की धमकी मिलने से इनकार किया था. इसके बाद पुलिस ने सभी पहलुओं पर जांच की. हमलावर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए थे. पुलिस की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि इससे पहले अक्टूबर महीने में पूर्व विधायक और कारोबारी दीप मल्होत्रा के ठेकों पर भी गोलीबारी की गई थी. इसको लेकर पुलिस की तरफ से शक जताया गया था कि दोनों जगह हमला करने वाले आरोपी एक ही हो सकते हैं. पुलिस की तरफ से आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था. वहीं कई टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश भी की जा रही थीं.
यह भी पढ़ें: Delhi Politics: रामवीर सिंह बिधूड़ी का दावा- 'अपने पापों के डर से AAP नेता चला रहे फर्जी अभियान'