Organ Transplant Racket News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को ऑर्गन ट्रांसप्लांट रैकेट को लेकर बड़ा खुलासा किया है. इस मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने 50 साल के एक डॉक्टर समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच के मुताबिक इस रैकेट में शामिल लोगों के तार बांग्लादेश से जुड़े हुए हैं.
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के अनुसार ह्यूमन ऑर्गन ट्रांसप्लांट रैकेट में शामिल लोग हर ट्रांसप्लांट के लिए 25 से 30 लाख रुपये लेते थे. डोनर और रिसीवर दोनों ही बांग्लादेश से थे. रैकेट में शामिल लोग साल 2019 से मानव अंगों की तस्करी का रैकेट चला रहे थे.
ऑर्गन ट्रांसप्लांट में महिला डॉक्टर की भूमिका अहम
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस का दावा है कि बांग्लादेश से संचालित किडनी रैकेट के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है. रैकेट में शामिल लोगों ने अब तक उत्तर प्रदेश के नोएडा के एक अस्पताल में करीब 16 मरीजों का ऑपरेशन किया है. यह रैकेट बांग्लादेश से राजस्थान तक चलाया जा रहा था. पुलिस के मुताबिक इन डोनर्स को बांग्लादेश से उपचार या फिर जॉब दिलाने के नाम पर यहां लाया जाता था, किडनी निकाल लिया जाता था.
पुलिस उपायुक्त (अपराध) अमित गोयल ने के मुताबिक गिरफ्तार डॉक्टर जिसकी पहचान विजया कुमारी के रूप में हुई है. वह दिल्ली के सरिता विहार के एक अस्पताल में कार्यरत थी. हालांकि, उसने नोएडा के एक अस्पताल में करीब 16 में ऑर्गन ट्रांसप्लांट में मदद की थी. पुलिस की जांच में पता चला था कि डॉक्टर दिल्ली के अस्पताल में पेरोल पर थी. एक प्रेस बयान में अस्पताल ने साफ किया है कि डॉ. कुमारी पेरोल पर नहीं थी.
Delhi Crime: दिल्ली के संगम विहार में मामूली बात पर टैंकर ने युवक को कुचला, वीडियो वायरल