Delhi: दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम को मिली सफलता, बुलंदशहर-अलीगढ़ हाईवे पर छेनू गिरोह के शूटर को दबोचा
Delhi Crime News: छेनू गिरोह के कुख्यात गैंगस्टर को दिल्ली पुलिस ने यूपी के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक हथियार तस्कर को भी गिरफ्त में लिया है.
Delhi News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने सिविल लाइंस इलाके में लूट के लिए की गई हत्या में शामिल कुख्यात गैंगस्टर छेनू गिरोह के एक शूटर को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान गाजियाबाद लोनी निवासी मोहित चौहान (26) के रूप में हुई है. आरोपी हत्या, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, फायरिंग जैसी डेढ़ दर्जन वारदातों में शामिल रहा है. पुलिस ने आरोपी को यूपी के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक क्रिप्टो करेंसी में लॉस के बाद आरोपी ने अपने परिचित राशिद खान के माध्यम से अपराध की दुनिया में कदम रखा, जिसके बाद वह छेनू गैंग से जुड़ गया. छेनू गैंग को इरफान पहलवान चला रहा है. यह गिरोह रेकी के बाद दिल्ली के चांदनी चौक, करोल बाग, गफ्फार मार्केट के कारोबारियों को टारगेट कर उनसे लूटपाट करता है.
सूत्रों से मिली थी आरोपी के मूवमेंट की सूचना
स्पेशल सीपी रविंद्र कुमार यादव के मुताबिक आठ मई को सिविल लाइंस एरिया में लूट और हत्या की वारदात हुई, जिसमें हथियारबंद लुटेरों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसी की छानबीन सिविल लाइंस पुलिस कर रही थी. इसी बीच क्राइम ब्रांच के कांस्टेबल मोनित को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई, जिसमें उन्हें पता चला कि सिविल लाइंस हत्याकांड का मुख्य शूटर मोहित चौहान बाइक से बुलंदशहर-अलीगढ़ हाईवे पर स्थित अपने चाचा के ढाबे पर आने वाला है. इस सूचना के मिलते ही डीसीपी अमित गोयल की देखरेख में एसीपी रमेश चंद्र, इंस्पेक्टर मनमीत मलिक, एसआई विकास, हेडकांस्टेबल सचिन और अन्य की टीम का गठन आरोपी को पकड़ने के लिए किया गया.
पुलिस टीम ने मैनुअल इंटेलिजेंस और तकनीकी जांच के आधार पर ट्रैप लगा कर बुलंदशहर-अलीगढ़ राजमार्ग के पास राजपूताना ढाबा से आरोपी को दबोच लिया. पूछताछ में आरोपी मोहित चौहान ने खुलासा करते हुए बताया कि उसने गैंग के 5 अन्य सदस्यों फहीम, सम्मू, शाहनवाज, आलम और जावेद के साथ मिलकर पीड़ित को लूटा था.
वहीं दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक अंतरराज्यीय हथियार तस्कर शिवम (23) को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 10 अवैध पिस्टल बरामद हुई हैं. आरोपी ऑन डिमांड मध्य प्रदेश से हथियार लाकर दिल्ली-एनसीआर के बदमाशों को सप्लाई करता था. डीसीपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि आरोपी को एसीपी ललित मोहन नेगी और हृदय भूषण के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सतीश राणा और मनोज कुमार की टीम ने गिरफ्तार किया है. टीम को इनपुट मिला था कि शिवम ने मध्य प्रदेश के रीवा स्थित एक अमित नाम के शख्स से हथियार खरीदे थे और इन हथियारों की खेप पहुंचाने के लिए वह दिल्ली आ रहा है. टीम ने सूचना को पुख्ता करके बारापुला फ्लाईओवर के नीचे ट्रेप लगाकर दबोच लिया. पुलिस ने इनके कब्जे से हथियारों का जखीरा बरामद किया है. पूछताछ में बताया कि वह मध्य प्रदेश के रीवा में अमित यादव नाम के अवैध हथियारों के सप्लायर के संपर्क में था.
ये भी पढ़ें: Delhi: बारापुला कॉरिडोर के तीसरे चरण का काम शुरू, एम्स से मयूर विहार जाना होगा आसान