दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के दफ्तरों में बैठने वाले सभी पुलिसकर्मियों को रोज अटेंडेंस लगानी होगी. दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना (Delhi Police Commissioner Rakesh Asthana) ने ये आदेश दिया है. दरअसल, दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पुलिसकर्मियों के ड्यूटी में लापरवाही का पता चला था. अस्थाना को जानाकरी मिली थी कि कई पुलिसकर्मी न तो समय से दफ्तर आते हैं और ड्यूटी का समय खत्म होने से पहले ही निकल जाते हैं. इसके बाद राकेश अस्थाना के आदेश में सभी ब्रांचों के हेड से हाज़िरी रजिस्टर मेंटेन करने को कहा गया है.


दिल्ली पुलिसकर्मियों के लिए दफ्तर में रहने का समय निर्धारित


सभी पुलिसकर्मियों के दफ्तर आने और घर जाने का समय भी निर्धारित कर दिया गया है. उनको सुबह 9:30 बजे समय से दफ्तर आना होगा और 6 बजे तक रहना अनिवार्य होगा. उसके अलावा वर्दी पहनकर (Uniform) आने के साथ दफ्तर में अनुशासन और सफाई को भी बनाए रखना होगा.


जल्दी जाने के लिए सूचना देनी होगी


इतना ही नहीं, अगर किसी को जल्दी जाने की जरूरत पड़ जाए तो ऐसी स्थिति में ब्रांच इंचार्ज और अपने डीसीपी को बताना होगा. दफ्तर देर से आनेवाले पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी डीसीपी को दी गई है. डीसीपी अटेंडेंस की रिपोर्ट हर महीने अपने एडिशनल सीपी या जॉइंट सीपी को सौपेंगा.


Cross Examination Of Sachin Vaze: सचिन वाजे से हुई पूछताछ, अनिल देशमुख को लेकर किया बड़ा खुलासा


Srinagar Encounter: श्रीनगर में TRF कमांडर समेत तीन आतंकी ढेर, मेहरान शिक्षकों की हत्या में था शामिल