Delhi Police Public Awareness Message: आये दिन देश भर की पुलिस जन हित के संदेशों लोगों तक पहुंचाने के लिए विशेष तरीका अपनाती रही है. जिसके लिए वह अकसर सोशल मीडिया का सहारा लेती हैं, जिसके लिए वह एक अलग और मजाहिया अंदाज में गंभीर बातों को पोस्ट करते हैं. यही अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता है, जो लोगों के बीच अपनी अमिट छाप छोड़ता है.
ऐसी ही एक पोस्ट, दिल्ली पुलिस ने ट्विटर पर पर पोस्ट की है. जहां दिल्ली पुलिस ने शराब पी कर गाड़ी न चलायें (Don't Drink and Drive) देंने के लिए अमेरिकी एनिमेटेड सिटकॉम सिंपसंस का इस्तेमाल किया है. इस वीडियो संदेश में सिटकॉम के पात्रों में से एक अपने दोस्त को शराब पीकर गाड़ी चलाने से रोकने के लिए उसे घूंसा मारता है.
दिल्ली पुलिस के मजाकिया पोस्ट में यह है कहानी
इस वीडियो क्लिप की शुरुआती में संदेश लिखा होता है, " दोस्त, दोस्तों को शर्ब पी कर गाड़ी न चलाने दें." सिटकॉम सीरीज के मुख्य पात्रों में से एक, होमर सिंपसन, अपने दोस्त बार्नी गंबल को अपनी पसंदीदा डफ बीयर पीने के बाद गाड़ी चलाने से रोकता है. सिंपसन, गंबले से कहता है, " दोस्त, मुझे अपनी चाबी दे दो, तुम गाड़ी नहीं चला सकते, क्योंकि तुम बहुत नशे में हो." सिंपसन से चिढ़कर गंबले जवाब देता, "मैं ठीक हूं." जिसके बाद सिंपसंन, गंबले को यह कहते हुए जोरदार पंच मारते हुए कहता है, "तुम मेरे पास कोई विकल्प नहीं छोड़ा."
29 जनवरी को पोस्ट की गई, इस 13 सेकंड की क्लिप को अब तक 32 सौ से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं इस ट्वीट को दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना और मिनिस्ट्री ऑफ़ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे भारत सरकार को टैग करते हुए कैप्शन में लिखा गया है- गाड़ी तेरा भाई नहीं चलाएगा, सिंपसन नशे में गाड़ी चलाने का समर्थन नहीं करते हैं, और आप भी ना करें."
यह भी पढ़ें: