Delhi: रामनवमी पर जहांगीरपुरी से यात्रा निकालने पर रोक, रमजान पर नमाज की अनुमति से भी इनकार
दिल्ली पुलिस की तरफ से जारी एक लिखित आदेश में गुरुवार को राम नवमी के अवसर पर राम यात्रा निकाले जाने पर रोक लगा दी गई है. साथ ही रमजान के दिन पार्क में नमाज पढ़ने की भी अनुमति नहीं दी गई है.
![Delhi: रामनवमी पर जहांगीरपुरी से यात्रा निकालने पर रोक, रमजान पर नमाज की अनुमति से भी इनकार Delhi Police denies permission for Ramyatra, Ramzan prayers in Jahangirpuri Delhi: रामनवमी पर जहांगीरपुरी से यात्रा निकालने पर रोक, रमजान पर नमाज की अनुमति से भी इनकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/29/1882066f08056e74a36c983519c80bed1680060328395623_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी इलाके में रामनवमी (Ram Navami) के मौके पर भगवान 'श्रीराम' प्रतिमा यात्रा और रमजान (Ramadan) के मौके पर एक पाके में नमाज (Namaz) अदा करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. 16 अप्रैल, 2022 को जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के अवसर पर निकाले गए जुलूस के दौरान विभिन्न समुदायों के दो समूहों के बीच झड़प हो गई थी. झड़पों में 8 पुलिस कर्मियों और एक नागरिक को चोटें आई थीं.
आदेश में बताया कारण
सहायक पुलिस आयुक्त (मुख्यालय, उत्तर-पश्चिम जिला) द्वारा सोमवार को जारी एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि श्रीराम भगवान प्रतिमा यात्रा के लिए अनुमति देने से इनकार किया गया. आदेश में कहा गया है, 'मुझे आपको सूचित करने का निर्देश दिया गया है कि गुरुवार को रामनवमी महोत्सव के अवसर पर भगवान श्रीराम प्रतिमा यात्रा के लिए आपके अनुरोध पर सक्षम प्राधिकारी द्वारा विचार किया गया है, लेकिन कानून और व्यवस्था की दृष्टि से इसे स्वीकार नहीं किया जा सका है.'
विशेष अनुमित से इनकार
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'इस विशेष कार्यक्रम पर समूह से मिले पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार कोई पूर्व अनुमति नहीं थी. अनुमति 'पारंपरिक' नहीं थी. केवल जहांगीरपुरी क्षेत्र की इस विशेष अनुमति से इनकार किया गया है.' अधिकारी ने कहा, 'नेताजी सुभाष प्लेस इलाके के एक पार्क में रमजान पर प्रार्थना करने के लिए एक समूह द्वारा एक और अनुमति मांगी गई थी, जिसे भी खारिज कर दिया गया, क्योंकि यह भी पारंपरिक नहीं थी.'
बताते चलें कि गुरुवार को भारत समेत दुनियाभर में रामनवमी का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन हिंदू समाज द्वारा राम यात्रा निकाली जाती है. लेकिन इस बार दिल्ली के जहांगीरपुरी में इस यात्रा के निकलने की अनुमति पुलिस विभाग की तरफ से नहीं दी गई है. सुरक्षा कारणों के चलते अधिकारियों ने ये फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें:- Covid-19: दिल्ली में कोरोना के डराने वाले आंकड़े! 24 घंटे में आए 214 केस, पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)