दिल्ली पुलिस ने 1700 करोड़ रुपये की अवैध ड्रग्स को किया नष्ट, LG वीके सक्सेना बोले- 'अगले 3 साल...'
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने LG वीके सक्सेना की मौजूदगी में मेगा ड्रग डिस्ट्रक्शन ड्राइव में करीब आठ हजार किलो ड्रग्स को नष्ट किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1700 करोड़ रुपये के करीब है.
Delhi Latest News: दिल्ली पुलिस ने 'ड्रग्स फ्री दिल्ली' मुहिम के तहत मंगलावर (17 दिसंबर) को मेगा ड्रग डिस्ट्रक्शन ड्राइव में करीब आठ हजार किलो ड्रग्स को नष्ट किया है. नष्ट की गई अवैध ड्रग्स के जखीरे में गांजा, हशीश, हेरोइन, कोकीन, एलएसडी, एमडीएमए, पोस्ता, डोडा पोस्त, केटामाइन, मादक इंजेक्शन और अन्य मनोरोगी पदार्थ शामिल थे.
राष्ट्रीय राजधानी को ड्रग्स फ्री करने के इस अभियान में उपराज्यपाल भी मौजूद रहे. उन्होंने अवैध ड्रग्स को नष्ट करने की कार्रवाई की शुरुआत की. कार्यक्रम में लगभग आठ हजार किलो ड्रग्स को नष्ट किया गया है, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1700 करोड़ रुपये के करीब है. बता दें दिल्ली पुलिस ने 15 दिसंबर तक एनडीपीएस एक्ट के तहत 1,714 मामले दर्ज किए और 2,169 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया.
2022 से अब चक चार बार हुई ये कार्रवाई
इसके साथ ही लगभग 3.13 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई और जब्ती की कार्यवाही के तहत तीन करोड़ रुपये की अतिरिक्त संपत्ति भी जब्त की गई. दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि दिसंबर 2022 से अब तक चार बार ड्रग्स नष्ट किए जा चुके हैं. इसमें 4,300 करोड़ रुपये के 43,000 किलोग्राम से ज्यादा के ड्रग्स को नष्ट किया गया है.
दिल्ली एलजी वीके सक्सेना ने पिछले महीने ही नार्को समन्वय की बैठक की थी और एक मुहिम चलाई थी, जिसका उद्देश्य अगले तीन साल में दिल्ली को नशा मुक्त बनाने का है. इसी मुहिम के तहत यह कार्रवाई की गई है. एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली पुलिस के इस कदम की तारीफ करते हुए कहा, दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स फ्री दिल्ली पर बेहतर काम किया है और प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री के निर्देश के अनुसार ड्रग्स फ्री दिल्ली बना रहें हैं.
एलजी वीके सक्सेना ने क्या कहा?
उन्होंने कहा, दिल्ली में कई पोरस बॉर्डर हैं जहां हर समय पुलिस के लिए नजर रखना मुमकिन नहीं है, लेकिन इसके बावजूद दिल्ली पुलिस इस दिशा में अच्छा काम कर रही है. एलजी ने इस मुहिम की चुनौतियों के बारे में बात करते हुए कहा, शेल्टर होम में ड्रग्स का काफी इस्तेमाल है. ये हमारे लिए चैलेंज है कि इसे कैसे कंट्रोल करे. एलजी ने ये भी संदेश दिया कि हमारी लड़ाई ड्रग्स की सप्लाई करने वालों से है न कि ड्रग्स का सेवन करने वालों से है.
ड्रग्स सिंडिकेट के खिलाफ बोलते हुए एलजी ने कहा, ड्रग्स की सप्लाई एक सोची समझी चाल के तहत होती है, क्योंकि अगर किसी भी देश को कमजोर करना है तो वहां के यूथ को टारगेट करके किया जा सकता है और मेरा सपना है कि मैं दिल्ली को तीन सालों में ड्रग्स मुक्त बना सकूं.
सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के रैन बसेरों का औचक किया निरीक्षण, कहा- 'खामियां मिलीं तो होगी कार्रवाई'