Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली आबकारी नीति मामले में रविवार को सीबीआई (CBI) के सामने पेश होने वाले सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के समर्थन में कश्मीरी गेट पर प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्ताओं को पुलिस (Delhi police) ने हिरासत में ले लिया. आप कार्यकर्ताओं के विरोध को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सीबीआई हेडक्वाट्रर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी है. पैरा​लिट्री फोस के अलावा भारी संख्या में दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. सीबीआई हेडक्वार्टर की ओर जाने वाले मार्गों की बैरिकेडिंग कर पहचान पत्र के आधार पर ही एंट्री की इजाजत है. 



दिल्ली में 15 स्थानों पर AAP का प्रोटेस्ट


आप (AAP) नेता और कार्यकर्ता सीएम अरविंद केजरीवाल की सीबीआई के सामने पेशी का विरोध कर रहे हैं. सीबीआई के इस फैसले के खिलाफ 16 मार्च को दिल्ली के 15 अलग-अलग क्षेत्रों में आप नेताओं और कार्यकताओं का प्रदर्शन जारी है. राष्ट्रीय राजधानी के जिन क्षेत्रों में यह प्रदर्शन जारी है उनमें आनंद विहार, आईटीओ चौक, मुकरबा चौक, पीरा गढ़ी चौक, लाडो सराय चौक, क्राउन प्लाजा चौक, द्वारका मोर सेक्टर छह और सेक्टर दो चौराहा, पैसिफिक वाला चौक सुभाष नगर मोड़, प्रेम वाड़ी चौराहा रिंग रोड, न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन अजमेरी गेट साइड, बड़ा हनुमान मंदिर करोल बाग चौक, आईआईटी क्रॉसिंग, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, राजघाट, एनएच 24 नियर मुर्गा मंडी गाजीपुर व अन्य क्षेत्र शामिल हैं.


आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इससे पहले फरवरी में भी ईडी द्वारा दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाने जाने पर अलग-अलग स्थानों पर जोरदार प्रदर्शन किया था. उस समय मनीष सिसोदिया, आप नेता और कार्यकर्ताओं के साथ ईडी के सामने पेशी से पहले राजघाट पहुंचे थे. ईडी ने मनीष सिसोदिया को कई घंटों तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. उसके बाद से वो तिहाड़ जेल में हैं और उन्हें अभी तक जमानत नहीं मिली है. 


यह भी पढ़ें:  Arvind Kejriwal CBI Summons Live: कश्मीरी गेट पर वंदे मातरम के नारे लगाकर प्रदर्शन कर रहे AAP नेताओं को दिल्ली पुलिस ने किया डिटेन