Delhi Excise Policy Case: दिल्ली आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से सीबीआई (CBI) की पूछताछ जारी है. इस बीच सीएम केजरीवाल से सीबीआई की पूछताछ के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे आप नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस डिटेन कर के ले गई है. दिल्ली सरकार (Delhi Government) में मंत्री आतिशी (Atishi), सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj), सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh), राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के अलावा राजधानी के साथ-साथ पंजाब (Punjab) के भी नेताओं को डिटेन किया गया है.


इसे लेकर आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने ट्वीट भी किया है. राघव चड्ढा ट्वीट करते हुए लिखा, "दिल्ली पुलिस ने हमें शांतिपूर्वक ढंग से बैठने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है और किसी अनजान जगह पर लेके जा रही है...ये कैसी तानाशाही है?" इससे पहले राघव चड्ढा ने बीजेपी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था, "बीजेपी जानती है कि उनका पतन आप के हाथों होगा."


धरने पर बैठ गए थे आप नेता


बता दें कि सीएम केजरीवाल रविवार को सीबीआई दफ्तर जाने से पहले राजघाट पहुंचे. इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा, दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत, आतिशी, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन समेत कई बड़े नेता भी उनके साथ रहे. हालांकि, सीबीआई मुख्यालय से कुछ दूरी प पुलिस ने लोधी रोड पर पंजाब के सीएम भगवंत मान और दिल्ली सरकार के मंत्रियों को सीबीआई दफ्तर से पहले ही रोक लिया. पुलिस की ओर से सीबीआई मुख्यालय तक न जाने देने पर यह आप नेता धरने पर बैठ गए.


आखिरी सांस तक लड़ेंगे- सीएम केजरीवाल


इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम जुल्म-अत्याचार के खिलाफ जनता की आवाज और उम्मीद बनकर आखिरी सांस तक लड़ेंगे. हम अन्याय और जुल्म के खिलाफ सत्य के रास्ते पर हैं. अंत में जीत सत्य की ही होगी. गौरतलब है कि आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है.


ये भी पढ़ें- Delhi Liquor Policy Case: प्रदर्शन के दौरान अचानक बेहोश हो गए वजीरपुर विधायक, AAP नेताओं ने ऐसे की मदद