Hanuman Jayanti 2023: जहांगीरपुरी जा रहे कपिल मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने रास्ते में रोका, फिर BJP नेता ने दिया ये बयान
Hanuman Jayanti 2023: जहांगीरपुरी में निकल रही शोभा यात्रा में शामिल होने जा रहे बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया और उन्हें बुराडी से DCP ऑफिस सिविल लाइंस ले जाने लगी.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के मौके पर कड़ी सुरक्षा के बीच शोभा यात्रा निकाली जा रही है. इस यात्रा में शामिल होने जा रहे बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) को दिल्ली पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया और उन्हें बुराडी से DCP ऑफिस सिविल लाइंस ले जाने लगी. हालांकि कुछ देर बाद मिश्रा पुलिस के साथ शोभा यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान वे भगवा रंग की पगड़ी पहने नजर आए. मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, 'जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव की शोभा यात्रा में जा रहा हूं. दिल्ली पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था व बंदोबस्त शानदार है.'
पिछले साल इसी इलाके में हुई थी हिंसा
दरअसल, जहांगीरपुरी में पिछले साल आज ही के दिन हिंसा भड़क गई थी, जिसमें कम से कम 8 पुलिसकर्मी और एक नागरिक घायल हुए थे. हनुमान जयंती का जुलूस जैसे ही एक मस्जिद क्षेत्र से गुजर रहा था, तब वहां पथराव शुरू हो गया था, जिससे झड़पें शुरू हो गईं. इस बार ऐसा कुछ न हो इसीलिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने खुद एडवाइजरी जारी की है और सभी राज्यों से हनुमान जयंती के दौरान कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. इसके बाद ही दिल्ली पुलिस की कड़ी निगरानी के बीच जहांगीरपुरी में शोभा यात्रा निकाली गई. पूरे इलाके में दिल्ली पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात थे. सुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही थी.
H ब्लॉक की शोभा यात्रा को किया रद्द
दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी में सिर्फ 2 शोभा यात्रा निकालने की अनुमति दी थी. विश्व हिंदू परिषण और हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों को ये अनुमति एक शर्त पर दी गई थी कि ये शोभा यात्रा सिर्फ 100 मीटर के दायरे में ही आयोजित की जाएगी और दोनों यात्राएं निकलने का समय अलग-अलग होगा. इस पर सहमति बनने के बाद दिल्ली पुलिस ने पूरे जहांगीरपुरी इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया था. पिछले साल जिस गली में हिंसा हुई थी वहां लोगों के घर से निकले पर पाबंदी भी लगाई गई. लेकिन बाद में H ब्लॉक में होने वाली शोभा यात्रा को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया. बताया गया कि 50 मीटर की दूरी पर सड़क पर कार्यक्रम चल रहा है. लेकिन विश्व हिंदू परिषण ने भव्य तरह से पूरे उत्साह में शोभा यात्रा निकाली. भारी संख्या में मौजूद लोग इस दौरान नाचते गाते और जय श्री राम के नारे लगाते हुए नजर आए.
ये भी पढ़ें:- Jahangirpuri: जिस इलाके में पहले हुई थी हिंसा, वहां लोगों के गली से बाहर निकलने पर पाबंदी, गेटों पर लटके ताले!