ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे में पुलिस का बड़ा एक्शन, कोचिंग सेंटर का मालिक और कॉर्डिनेटर हिरासत में, मामला दर्ज
Delhi Coaching Incident: राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से 3 स्टूडेंट की मौत के बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है. कोचिंग सेंटर के मालिक और समन्वयक को हिरासत में लिया गया है.
![ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे में पुलिस का बड़ा एक्शन, कोचिंग सेंटर का मालिक और कॉर्डिनेटर हिरासत में, मामला दर्ज Delhi Police detained coaching center owner and coordinator in Old Rajendra Nagar accident ann ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे में पुलिस का बड़ा एक्शन, कोचिंग सेंटर का मालिक और कॉर्डिनेटर हिरासत में, मामला दर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/28/c93f32e7baa6c21a73c306b9dde64a1a1722145164423743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Coaching Incident: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन स्टूडेंट की मौत हो गई है. जिसको लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं बीजेपी दिल्ली की केजरीवाल सरकार को घेर रही है. दूसरी तरफ पुलिस ने मामले को लेकर बड़ा एक्शन लिया है. कोचिंग सेंटर का मालिक और कॉर्डिनेटर को डिटेन किया गया है. पुलिस ने बीएनएस की धारा 105,106(1),152,290 और 35 के तहत मामला दर्ज किया है.
मरने वाले स्टूडेंटस की पहचान
वहीं हादसे में जान गंवाने वाले स्टूडेंट की भी पहचान हो गई है. मृतक छात्रा श्रेया यादव यूपी के अंबेडकर नगर की रहने वाली थी. वहीं तानिया सोनी तेलंगाना और मृतक छात्र नेविन डेल्विन केरल अर्नाकुलम का रहने वाला था. मृतक छात्रा श्रेया यादव के रिश्तेदार धर्मेंद्र यादव ने कहा मुझे कोचिंग संस्थान या प्रशासन से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं मिली. मैंने खबर देखी और वहां पहुंचा, मैं मुर्दाघर गया और उनसे पहचान के लिए चेहरा दिखाने को कहा लेकिन उन्होंने यह कहकर इनकार कर दिया कि यह पुलिस का मामला है. उन्होंने मुझे एक कागज दिखाया जिसमें उसका (श्रेया यादव) नाम लिखा था. जब छात्रों के मृत होने की खबरें आने लगीं, तब मैंने उसे (श्रेया यादव) फोन किया लेकिन उसका फोन बंद आ रहा था. तब कोचिंग संस्थान को फोन किया लेकिन वो भी बंद था, संस्थान का दूसरा नंबर लगाया तब किसी ने उठाया तो उन्होंने कहा कि हां यहां पर बचाव अभियान चल रहा है. मेरी मांग है कि कोचिंग इंस्टीट्यूट के मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए.
कोचिंग सेंटर का मालिक और कॉर्डिनेटर हिरासत में
हादसे पर डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्द्धन की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि कल शाम एक बेसमेंट में पानी भर जाने की वजह से कुछ लोगों के फंसे होने की खबर मिली.बचाव अभियान शुरू किया गया, जिसमें दिल्ली पुलिस और दिल्ली फायर सर्विस के साथ-साथ एनडीआरएफ भी शामिल थी. खोज और बचाव अभियान के बाद बेसमेंट से 3 शव बरामद किए गए. उन तीनों की पहचान कर ली गई है और परिजनों को सूचना दे दी गई है.
श्रेया यादव यूपी के अंबेडकर नगर जिले की मूल निवासी हैं, तान्या सोनी का स्थायी पता तेलंगाना है और केरल के एर्नाकुलम निवासी निविन दल्विन हैं. बीएनएस की धारा 105, 106 (1), 115 (2), 290 और 35 के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह मामला कोचिंग संस्थान और इमारत के प्रबंधन और उन लोगों के खिलाफ है जो उस जगह के नाले के रखरखाव के लिए जिम्मेदार थे. अभी तक हमने उस कोचिंग सेंटर के मालिक और समन्वयक को हिरासत में लिया है.इसमें जो दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में छात्रों का विरोध प्रदर्शन, ओल्ड राजेंद्र नगर की कोचिंग में पानी घुसने से तीन छात्रों की मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)