Delhi Murder: जतिन की हत्या मामले में रेस्टोरेंट मालिक सहित छह हिरासत में, वो लड़की कौन थी, जिसको लेकर हुआ था विवाद?
Delhi Murder Case: दिल्ली पुलिस ने पीतमपुरा में बर्थडे पार्टी के दौरान हत्या के मामले में रेस्तरां मालिक सहित छह को हिरासत में लिया. हत्या का केस दर्ज थाना पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
Delhi Crime News: बाहरी दिल्ली के पीतमपुरा इलाके के वर्धमान मॉल के एक रेस्टोरेंट में दोस्तों के साथ बर्थडे मना रहे जतिन की मामूली बात पर विवाद होने के बाद रेस्तरां के कर्मचारियों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं, जो जतिन के साथ पार्टी मना रहे थे. अब इस मामले में दिल्ली पुलिस ने रेस्तरां मालिक सहित छह को हिरासत में लिया है. इस मामले में थाना पुलिस केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
दिल्ली के पीतमपुरा के वर्धमान मॉल में 23 वर्षीय जतिन शर्मा की उस समय हत्या हुई जब वो अपने नौ दोस्तों के साथ एक रेस्तरां में बर्थडे पार्टी मना रहा था. घटना के समय जतिन के दो दोस्त प्रशांत और वरद बाली भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरुआती छानबीन के बाद जतिन की हत्या के आरोप में रेस्टोरेंट के कर्मचारियों सहित छह लोगों को हिरासत में लिया है.
Delhi Police detained 6 accused including the owner of a restaurant for stabbing a person namely Jatin to death after they all got involved in a quarrel following some misunderstanding with the restaurant workers. Two others Varad and Prashant were injured. Jatin and his friends…
— ANI (@ANI) February 22, 2024
ये है विवाद की वजह
दरअसल, यह विवाद उस समय शुरू हुई जब रेस्तरां में काम करने वाली एक युवती जो जतिन को पहले से जानती थी, पार्टी के दौरान उसके पास आकर बैठ गई. उसके वहां बैठने से जतिन के साथ मौजूद लड़कियों को गलत-फहमी हो गई. इस बात को लेकर हुई विवाद मारपीट में तब्दील हो गई. इस दौरान रेस्तरां के कर्मचारियों ने जतिन व उसके दोस्तों पर चाकू, लाठी, डंडे और रॉड से जानलेवा हमला कर दिया गया और मौके से फरार हो गए. घायलों को भगवान महावीर अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल के डॉक्टरों ने जतिन को मृत घोषित कर दिया.
फिलहाल, इस मामले में थाना पुलिस ने हत्या, हत्या के प्रयास, सबूत मिटाने समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर रेस्टोरेंट मालिक किशोर समेत कुल छह आरोपियों को हिरासत में लिया है.
Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली में AAP के साथ 'हाथ', जानें- कितने और किन सीटों पर लड़ेगी Congress?