Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर पिछले 36 दिनों से पहलवानों का जारी धरना प्रदर्शन आज समाप्त हो गया. धरना समाप्त होने से पहले जंतर-मंतर से लेकर नए संसद भवन तक का रास्ता दिल्ली पुलिस और पहलवानों के लिए अखाड़े में तब्दील हो गया. जहां पुलिस पहलवानों को मार्च नहीं निकालने देने पर अड़ी थी दूसरी तरफ रविवार को नाराज पहलवान हर हाल में मार्च के रूप में नए संसद भवन तक पहुंचना चाहते थे. नतीजा यह हुआ कि जैसे ही जंतर मंतर पर धरनारत पहलवान धारा 144 को तोड़कर मार्च के लिए आगे निकले पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. 


इस दौरान बीच सड़क पर दिल्ली पुलिस और पहलवानों के बीच में जो मल्ल युद्ध हुआ, उसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. इस घटना को लेकर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने अपने बैक टू बैक ट्वीट में लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी का सच यही है, जो खिलाड़ियों की इज्जत पर हाथ डालता था, वो बीजेपी सांसद बुजभूषण शरण सिंह खुला घूम रहा है. महिला पहलवानों द्वारा हक मांगने वाली खिलाड़ी लड़कियों को दिल्ली पुलिस घसीटते हुए उठा रही है. जबकि महिला पहलवान एक-दूसरे का थामकर पुलिस की हिरासत में बचने की कोशिश करती दिखाई दे रही हैं. मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि ‘प्रजा’ को सड़क पर गसीठता यानी घसीटता ‘तंत्र’. हालांकि, घसीटता को गो गसीठता लिखने पर सोशल मीडिया यूजर्स उनकी जमकर खिचाई भी करते नजर आ रहे हैं. 



पहलवानों को हिरासत में लेने के बाद धरना समाप्त


देश का नाम दुनियाभर में रौशन करने वाले पहलवानों को हिरासत में लेने से पहले दिल्ली पुलिस द्वारा शांति पूर्ण मार्च निकाले जाने से रोकने पर पहलवानों से जमकर बहस हुई. इस बीच पुलिसकर्मियों ने मार्च न निकालने के लिए पहलवानों को समझाने की कोशिश की. पुलिस ने कहा इसकी इजाजत नहीं है. जब मार्च निकालने जिद पर पहलवान अड़े रहे और संसद भवन की ओर आगे बढ़ गए तो पुलिस ने पहलवानों को हिरासत में लेने की कोशिश की. इस दौरान पहलवानों और पुलिस​कर्मियों के बीच बीच सड़क जमकर उठापटक हुई. इस घटना को लेकर जारी वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भीषण गर्मी और तपती सड़क पर काफी देर तक मल्ल युद्ध का नजारा देखने को मिला. हालांकि, पहलवानों के न मानने पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. इतना ही नहीं, इसके बाद पुलिसकर्मी धरनास्थल पर पहुंच गए और पहलवानों के टैंट और तंबुओं को मौके से हटा दिया. साथ ही धरनास्थल से सभी को भगा दिया. बता दें कि पिछले 23 अप्रैल से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर लगे यौन शोषण के खिलाफ पहलवानों का धरना जारी थी. पहलवान बीजेपी सांसद की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. पहलवानों का कहना था कि बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी होने तक उनका धरना जारी रहेगा. 


यह भी पढ़ें:  Wrestlers Protest: AAP सांसद संजय सिंह का BJP पर हमला, कहा- 'नई संसद बनी तानाशाह का दरबार'