Amit Lakra Murder Case Update: दिल्ली के रोहिणी इलाके में स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद एक शूटर को गिरफ्तार किया है. आरोपी मुंडका के अमित लाकड़ा हत्याकांड में शामिल था. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी टिल्लू ताजपुरिया गैंग का शूटर है. पुलिस मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी है.
बाहरी दिल्ली के मुंडका इलाके में मेट्रो स्टेशन के नजदीक बीती 9 नवंबर की रात को अमित लाकड़ा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हमलावरों ने करीब छह राउंड फायर किए थे. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए थे. इसके बाद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बंबीहा गैंग और टिल्लू ताजपुरिया गैंग ने अमित लाकड़ा की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. जिस अमित लाकड़ा की हत्या की गई थी, वो कुछ दिन पहले ही तिहाड़ जेल से बाहर आया था.
दिल्ली में गैंगवार की आशंका
बताया जा रहा है कि अमित लाकड़ा जेल में बंद अंकेश लाकड़ा से भी जुड़ा हुआ था. अमित लाकड़ा और अंकेश लाकड़ा के लिए पैसों की वसूली भी करता था. लेकिन, इन दोनों के बीच जब से एक लड़की आई, तब से इनमें दूरी बढ़ती चली गई. अमित लाकड़ा नशे का आदि हो गया. वहीं अमित लाकड़ा की हत्या के बाद दिल्ली में गैंगवार की आशंका बढ़ गई है, क्योंकि लॉरेंस बिश्वनोई गैंग से भी जुड़ा हुआ था. ऐसे में उसकी हत्या का बदला लेने के लिए उससे जुड़े गैंग भी जवाबी हमला कर सकते हैं.
नांगलोई में हुई थी फायरिंग
कुछ दिन पहले नांगलोई में भी फायरिंग की घटना सामने आई थी. नांगलोई में प्लाईवुड की दुकान पर शूटरों ने गोलियां चलाई थीं और एक पर्ची डालकर 10 करोड़ रुपये की रंगदारी भी मांगी थी. दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम का नांगलोई और अलीपुर के फायरिंग मामले में एक्शन जारी है. पुलिस ने शाहबाद डेयरी क्षेत्र के पास मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान रामनिवास उर्फ मोगली के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें: Delhi Mayor Election: आज होगा दिल्ली के नए मेयर चुनाव, AAP और BJP आमने-सामने, कौन ताकतवर?