Delhi News: सोशल मीडिया के इस दौर में टू-वे कम्युनिकेशन बेहद आसान हो गया है. आज आम से लेकर खास लोग हों या सरकारी संस्थान, वे भी सोशल मीडिया (Social Media) का इस्तेमाल कर रहे हैं और पुलिस भी इससे अछूती नहीं है. आम लोगों को परामर्श देने और उनकी समस्याओं को सुनने का यह एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म बन गया है.


अपनी समस्याओं का समाधान करने के लिए लोग पुलिस से संपर्क करते हैं. राजधानी दिल्ली की पुलिस (Delhi Police) को रोज कई शिकायतें 'एक्स' के जरिए मिलती हैं लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है जब कुछ लोग गैरजरूरी के सवाल पुलिस से पूछने लगते हैं. हालांकि ऐसे देखने में आया है कि पुलिस बेहद अनोखे अंदाज में उन्हें जवाब देती है. ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को आया जब एक व्यक्ति ने पुलिस से 'गर्लफ्रेंड' की मांग कर दी. 


दिल्ली पुलिस ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर एक कैम्पेन ग्राफ्रिक्स 'एक्स' पर पोस्ट किया था और और उसमें तंबाकू के इस्तेमाल से होने वाला नुकसान बताया गया था. शिवम भारद्वाज नाम के एक यूजर ने जवाब दिया, ''मेरी गर्लफ्रेंड कब बनवाओगे? मैं अभी 'सि्ग्नल' हूं दिल्ली पुलिस. यह अच्छी बात नहीं है. आपको मेरी गर्लफ्रेंड ढूंढने में मेरी मदद करनी चाहिए.'' इस व्यक्ति ने इंग्लिश में Single की जगह Signal लिखा था और सिग्नल की इमोजी भी डाली थी. 






पुलिस के जवाब से सोशल मीडिया यूजर्स हैरान
दिल्ली पुलिस ने हाजिर जवाबी का परिचय देते हुए जवाब दिया, ''सर, आपकी गर्लफ्रेंड ढूंढने में मदद कर सकते हैं अगर वह कभी गायब हो गई हो. एक सुझाव : अगर आप Signal हैं, हमें उम्मीद है कि आप ग्रीन रहेंगे न कि रेड.'' दिल्ली पुलिस के इस जवाब पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं आई हैं. कुछ लोगों इसकी सराहना कर रहे हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो कह रहे हैं कि दिल्ली पुलिस को टाइम पास करने की जगह अपने काम पर फोकस करना चाहिए. दरअसल, यह ऐसा पहला मामला नहीं है जब देश के किसी शहर की पुलिस से ऐसे उलूल-जुलूल सवाल किए गए हों. 


ये भी पढ़ेंGurugram: रात में बेवजह वाहनों को रोककर काटा जा रहा था चालान, DCP ने अपनाया सख्त रुख, दिया यह आदेश