Delhi News: दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए आदर्श नगर थाना क्षेत्र में हुई करोड़ों की चोरी का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी नागेंद्र चौधरी (19 वर्ष) को बिहार के मधुबनी जिले से गिरफ्तार किया है. आरोपी पीड़ित परिवार का घरेलू नौकर था, जिसने घर के मालिक की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.


डीसीपी नॉर्थ वेस्ट भीषम सिंह के मुताबिक 17 मार्च  को आदर्श नगर पुलिस थाने में एक PCR कॉल आई, जिसमें टैगोर रोड स्थित एक घर में चोरी होने की सूचना दी गई. शिकायतकर्ता पंकज बरेजा ने पुलिस को बताया कि 14 मार्च को वह अपने परिवार के साथ यात्रा पर गए थे, लेकिन जब 17 मार्च को लौटे, तो घर के अंदर का सामान बिखरा हुआ मिला. एक खिड़की टूटी हुई थी और घर से करीब 3 लाख रुपये नकद व 1 करोड़ रुपये के सोने-चांदी के गहने गायब थे.






इसके बाद पुलिस टीम ने  CCTV फुटेज की जांच की, जिसमें 15 मार्च को सुबह 7:45 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति को घर से सूटकेस लेकर बाहर जाते हुए देखा गया. पीड़ित ने इस व्यक्ति को अपने घरेलू नौकर नागेंद्र चौधरी के रूप में पहचाना. डीसीपी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए ACP प्रवीण कुमार और SHO विश्राम मीणा के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई, जिसमें SI राजेश, हेड कांस्टेबल दीपक और कांस्टेबल रोहित रंजन शामिल थे.


उन्होंने बताया कि तकनीकी जांच और खुफिया जानकारी के आधार पर, पुलिस टीम ने कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की और बिहार के मधुबनी जिले से नागेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया और चोरी के गहने और नकदी बरामद कर ली गई.


दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी से बरामदगी की सूची
नकद: 50,000 रुपये
 सोने के आभूषण
 • 03 कंगन
 • 11 चूड़ियां
 • 06 हार
 • 06 चेन
 • 05 गिन्नी
 • 03 अंगूठियां
 • 06 ईयररिंग्स
 • 01 मांगटीका


हीरे के आभूषण
 • 02 कंगन
 • 03 हार
 • 02 पेंडेंट


चांदी के सामान
 • 02 मूर्तियां
 • 02 गिलास
 • 03 सिक्के
 • 01 थाली
 • 01 कटोरी


इस सफल गिरफ्तारी पर DCP (उत्तर-पश्चिम जिला) भिषम सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है  मामले की आगे जांच जारी है.


ये भी पढ़ें: Shaheen Bagh Fire: दिल्ली के शाहीन बाग में लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं