Delhi Fake Currency Racket Busted: दिल्ली पुलिस के बाहरी नॉर्थ इलाके स्पेशल स्टाफ की टीम ने नकली नोट छापने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से नकली नोट भी बरामद किए गए हैं जिनकी कीमत 17 लाख रुपये है. आरोपियों में से एक के ऊपर नकली नोट छापने का केस लखनऊ में भी चल रहा है और उसके ऊपर दिल्ली में अटेम्प्ट टू मर्डर का केस भी चल रहा है.


डीसीपी नॉर्थ बाहरी दिल्ली के 13 नवंबर को मुताबिक मुखबिरों से सूचना मिली कि नया बांस गांव, SDM ऑफिस रोड पर कुछ लोग भारतीय नकली नोटों की खेप को पहुंचाने के लिए आ रहे हैं. गुप्त सूचना के आधार पर ACP यशपाल सिंह की निगरानी में रेड करने के लिए एक टीम का गठन किया गया.


500 के 399 नकली नोट किए गए बरामद 
रेड के दौरान SI राकेश कुमार ने अपने साथियों की मदद से आरोपी विकास, निवासी खेड़ा खुर्द को बैग के साथ पकड़ा. तलाशी के दौरान उस बैग से 399 नकली 500 नोट बरामद किए गए. जिसमें 106 नोट का सीरियल नंबर serial 9MN 689001, 103 नोट का सीरियल नंबर  9 MN 689002, 105 नोट का सीरियल नंबर 9 MN 689003a और 85 नोटों का सीरियल नंबर  9 MN 689004 पाया गया. इसके सभी नोटों को सीज कर दिया गया और   FIR No. 1048/24 U/S179/180/61(2)A BNS के तहत NIA में थाना दर्ज कर लिया गया है. 


दोनों आरोपी गोंडा के रहने वाले हैं
डीसीपी के मुताबिक जांच के दौरान SI संजीत सिंह ने आरोपी विकास के दो सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम सत्यम सिंह और सचिन हैं. ये दोनों आरोपी गोंडा के रहने वाले हैं.  इसके साथ ही नकली 20 हजार रुपये और बरामद किए गए. जांच के आधार पर जब SI संजीत ने गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी में रेड की, तब एक और आरोपी विपिन कुमार निवासी बरेली को भी 2.4 लाख रूपये की नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया.


उसके पास से 2 A4 साइज पेपर के बंडल जिसपर नकली 500 रुपये छापे जाते थे ( कुल 621 शीट्स) यानी लगभग 12 लाख 42 हजार रुपये ,1 लैपटॉप ,1 कलर प्रिंटिंग ,1 पेपर कटिंग मशीन ,2 लैमिनेटर,  A4 साइज पेपर के 9 बंडल, 1 वॉटरमार्क गांधी छाप, पेपर काटने की मशीन और तमाम दूसरे सामान बरामद किए जिससे नकली नोट छापे जाते थे. डीसीपी के मुताबिक चारों आरोपियों से 500 रुपये की कुल 919 नकली नोट, 621 A4 साइज पेपर बरामद किए गए हैं जिनकी कीमत 17,01,500 रुपये है.


ये भी पढ़ें: क्या दिल्ली चुनाव में 'झुग्गी झोपड़ी' वाले दांव से हासिल होगी कुर्सी? हर राजनीतिक दल की ये है तैयारी