Delhi News: दिल्ली में सुरक्षा के लिहाज से अति महत्वपूर्ण इलाका चाणक्यपुरी के एक पांच सितारा होटल में एक निजी कंपनी के सीईओ द्वारा एक एनआरआई महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार (Rape) का मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में भारतीय मूल की एक अमेरिकी नागरिक से प्राप्त शिकायत के आधार पर  चाणक्यपुरी पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.


14 सितंबर 2023 की घटना


एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि महिला का आरोप है कि 14 सितंबर 2023 को नई दिल्ली जिले के एक पांच सितारा होटल में आरोपी ने उसका यौन उत्पीड़न किया. शिकायत के अनुसार महिला जिस कंपनी में सहायक महाप्रबंधक के रूप में काम कर रही है, उसी कंपनी में आरोपी सीईओ है. वह उसके चाचा को जानती थी और उसने उसे यह नौकरी दिलाने में उसकी मदद की थी.पीड़ित एनआरआई महिला ने दिल्ली पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है. अधिकारी ने कहा कि रिकॉर्ड पर मौजूद सबूतों के आधार पर आगे की जांच जारी है. फिलहाल, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. 


नाबालिग से गैंगरेप मिलती


बता दें कि दिल्ली में आपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर स्तर पर लोग ऐसी घटना को अंजाम देते नजर आते हैं. साल 2024 के पहले दिन सदर बाजार इलाके में गैंगरेप का मामला सामने आया थात्र इस मामले में आरोपी ने 12 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था. 4 जनवरी को इस बाबत शिकायत मिलते ही पुलिस ने गैंगरेप और अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया था. अभी तक इस मामले में 5 आरोपियों को पकड़ा गया है. पुलिस की पकड़ में आया एक आरोपी झुग्गी-बस्ती में चाय बेचने का काम करता है. इस घटना में एक महिला के भी शामिल होने के आरोप हैं. 


रामलला प्राण प्रतिष्ठा से पहले AAP की बड़ी घोषणा, सौरभ भारद्वाज बोले- 'अब दिल्ली की हर विधानसभा में होगा सुंदरकांड का पाठ'