दिल्ली CRPF स्कूल के बाहर ब्लास्ट मामले में FIR, सोसाइटी के गार्ड ने किया बड़ा दावा
Blast In Delhi: ब्लास्ट इन दिल्ली: दिल्ली पुलिस ब्लास्ट वाले इलाके को कोर्डन ऑफ कर मामले की जांच में जुटी है. तमाम दुकानों के सीसीटीवी सर्च किए जा रहे हैं. ताकि ब्लास्ट करने वाले की पहचान हो सके.
Delhi Blast News: दिल्ली के रोहिणी जिले के प्रशांत विहार स्थित सीआरपीएफ स्कूल के बाहर तेज विस्फोट की घटना के बाद से राष्ट्रीय राजधानी के लोग दहशत में है. दीवाली से ठीक पहले विस्फोट की इस घटना ने सभी को सकते में डाल दिया है. कई जांच एजेंसियां इस मामले की जांच में जुटी हैं. अब दिल्ली पुलिस ने एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है.
सूत्रों के मुताबिक विस्फोट की इस घटना को जल्द ही दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को ट्रांसफर कर दिया जाएगा. फिलहाल मौके पर स्पेशल सेल, एनआईए, सीआरपीएफ, एफएसएल और एनएसजी तेज घमाके की जांच कर रही है.
सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
दिल्ली पुलिस ने इलाके को कोर्डन ऑफ कर इस मामले की जांच में जुटी है. तमाम दुकानों के सीसीटीवी सर्च किए जा रहे हैं. ताकि बम ब्लास्ट करने वाले की पहचान हो सके.
'स्कूल की दीवार कुछ नहीं देखा'
वहीं, प्रशांत विहार सोसाइटी के गार्ड राजकुमार ने इस घटना को लेकर बताया कि सात बजकर 40 मिनट पर ब्लास्ट हुआ, लेकिन मैंने कोई सामान रखा हुआ स्कूल की दीवार पर नहीं देखा.
बता दें कि रविवार सुबह रोहिणी के सेक्टर 14 में सीआरपीएफ स्कूल के पास जोरदार धमाका हुआ. धमाके के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. तेज धमाके के बाद दिल्ली पुलिस और दिल्ली फायर विभाग के कर्मचारी व अफसर हरकत में आ गए. उसके बाद बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा.
दिल्ली पुलिस के अनुसार, "आज सुबह करीब 7:47 बजे पुलिस को पीसीआर कॉल के जरिए सूचना मिली कि रोहिणी के सेक्टर 14 में सीआरपीएफ स्कूल के पास जोरदार आवाज के साथ धमाका हुआ है." उसके बाद से पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है. पुलिस ने दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है.
रोहिणी स्थित सीआरपीएफ स्कूल के बाहर विस्फोट की घटना के बाद भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस और एफएफएल की प्रारंभिक जांच के बाद अब एनएसजी ने भी आपनी जांच शुरू कर दी है.
दिवाली से पहले दिल्ली को दहलाने की आतंकी साजिश? ब्लास्ट से पहले मिला था इनपुट