Delhi News: राघव चड्ढा और आतिशी के खिलाफ केस दर्ज, बीजेपी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने का आरोप
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राघव चड्ढा और आतिशी के खिलाफ एनसीआर (नॉन कॉग्निजेबल रिपोर्ट) दर्ज की गई है. यह रिपोर्ट बीजेपी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के आरोप में की गई है.
दिल्ली पुलिस ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं राघव चड्ढा और आतिशी मार्लेना के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं को कथित रूप से बदनाम करने के लिए एक गैर-संज्ञेय रिपोर्ट (एनसीआर) दर्ज की है. दिल्ली की साइबर पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 500 (मानहानि) के तहत गैर-संज्ञेय रिपोर्ट दर्ज की गई है और आरोप लगाया गया है कि आप के इन नेताओं ने 'गुंडों, माफिया और बलात्कारियों' जैसे शब्दों का इस्तेमाल करके बीजेपी कार्यकर्ताओं को बदनाम किया है.
इस मामले में बीजेपी की आईटी सेल के पदाधिकारी ने नई दिल्ली साइबर पुलिस स्टेशन में 30 अप्रैल को एनसीआर दर्ज कराई है. इसके बाद पुलिस ने 26 अप्रैल को मिली इस शिकायत पर चार दिन बाद एनसीआर दर्ज की है. बीजेपी आईटी सेल के अभिषेक दुबे ने पुलिस को दी हुई शिकायत में कहा था कि 15 व 16 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आपनों नेताओं ने उनकी पार्टी के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग किया था.
Delhi News: मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर बोला हमला- देशभर में हो रही हिंसा के लिए ठहराया जिम्मेदार
वहीं इस रिपोर्ट के दर्ज होने पर आप ने कहा कि बीजेपी आप के विस्तार से घबरा गई है. अब बीजेपी को गुजरात और हिमाचल प्रदेश में हार साफ दिखाई दे रही है और इसी वजह से आप को रोकने के लिए आप नेताओं के खिलाफ पुलिस और एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है. बात दें कि कथित तौर पर यह टिप्पणी आप ने तब की थी जब बीजेपी द्वारा अपने आठ युवा विंग कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया था, जिन्होंने पिछले महीने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर कथित तौर पर हमला किया था. दिल्ली बीजेपी प्रमुख आदेश गुप्ता ने पार्टी कार्यालय में जमानत पर रिहा होने के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के आठ कार्यकर्ताओं का स्वागत किया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)