Attack on Owaisi House Delhi: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के घर पर बदमाशों ने रविवार यानी 19 फरवरी देर शाम पथराव कर दिया. इस घटना के बाद ओवैसी ने आरोप लगाया था कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनके दिल्ली (Delhi) स्थित आवास पर पथराव किया है. उसके बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मामले की जांच शुरू की थी. अब इस मामले में दिल्ली पुलिस ने आधिकारिक बयान जारी ​किया है.


दिल्ली पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दिल्ली में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के आवास पर कथित हमले मामले में दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, दिल्ली पुलिस की ओर से बताया गया है कि कथित घटना के वक्त ओवैसी अपने आवास पर मौजूद नहीं थे. उनके आवास के पीछे के प्रवेश द्वार पर पार्किंग क्षेत्र में एक ईंट-पत्थर मिला है. इस मामले की पुलिस गंभीरता से जांच में जुटी है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि यह पथराव कब हुआ इस बारे में जांच की जा रही है. दिल्ली पुलिस की टीम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है. पुलिस सूत्रों का ये भी कहना है कि अभी तक किसी भी सीसीटीवी में हमला करने वाला कोई संदिग्ध नहीं दिखा है. इस एंगल पर भी जांच हो रही है कि कहीं किसी बंदर ने तो पत्थर नहीं फेंक दिया हो, क्योंकि उस इलाके में काफी बंदर भी हैं.


घटना के बाद क्या कहा था ओवैसी ने 


एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया है कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनके दिल्ली स्थित आवास पर पथराव किया. मैं बीती रात 11 बजकर 30 मिनट पर बजे अपने आवास पर पहुंचा. लौटने पर मैंने देखा कि खिड़कियों के शीशे टूटे थे और चारों ओर पत्थर पड़े हुए थे. मेरे घर पर काम करने वाले शख्स ने बताया कि बदमाशों के एक समूह ने शाम करीब 5 बजकर 30 मिनट पर निवास पर पत्थर फेंके थे. यह मेरे  आवास पर चौथा हमला है. मेरे घर के आसपास के क्षेत्र में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे हैं. उनके जरिए पुलिस बदमाशों तक पहुंच सकती है. दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए. बता दें कि सूचना मिलने के बाद दिल्ली के अशोक रोड स्थित ओवैसी के सरकारी आवास पर पहुंच कर दिल्ली पुलिस की टीम ने मौके का मुआयना किया था.अतिरिक्त डीसीपी के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस की एक टीम ने ओवैसी के घर का दौरा किया और मौके से सबूत इकट्ठे किए. अब दिल्ली पुलिस की टीम आगे की जांच में जुटी है.


 यह भी पढ़ें: Delhi News Live: अब 'Bike Taxi' वालों की खैर नहीं, App कंपनी 1 लाख का जुर्माना देने के लिए रहें तैयार