Delhi Police Found Minor Girls in Jammu and Kashmir: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) राष्ट्रीय राजधानी से लापता होने के करीब एक महीने बाद जम्मू-कश्मीर में 2 नाबालिग लड़कियों (Minor Girls) का पता लगाने में सफल रही. एक अधिकारी ने बुधवार को ये जानकारी दी. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व जिला) ईशा पांडे (Isha Pandey) ने कहा कि अमर कॉलोनी थाने (Amar Colony Police Station) में 16 और 17 साल की 2 नाबालिग लड़कियों के लापता होने की सूचना मिली थी. सूचना के अनुसार पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 363 (अपहरण के लिए सजा) के तहत प्राथमिकी (Fir) दर्ज की और मामले की जांच शुरू की. फिलहाल पुलिस को मामले में बड़ी सफलता मिली है.


पुलिस ने की हर पहलू की जांच 
डीसीपी ने कहा कि, "लापता लड़कियों के बारे में अधिकतम उपलब्ध जानकारी जिपनेट पर साझा की गई थी. आसपास के क्षेत्र में उनका पता लगाने के लिए डोर-टू-डोर सत्यापन किया गया था. किसी अन्य अतिरिक्त जानकारी का खुलासा करने के लिए उनके करीबी दोस्तों को भी विश्वास में लिया गया था."


लड़कियों ने कही ये बात 
डीसीपी ने बताया कि, लगभग एक महीने के बाद, पुलिस ने जम्मू-कश्मीर में उनके स्थान का पता लगाया और दोनों को आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित जांच अधिकारी को सौंप दिया गया है. अधिकारी ने कहा कि, "पूछताछ करने पर उन्होंने कहा कि वो अनुचित प्रतिबंधों के कारण अपना घर छोड़ गए थे."


ये भी पढ़ें:


Delhi Restaurants: ये हैं दिल्ली के सबसे पुराने रेस्टोरेंट, कोई 60 साल पुराना तो कोई आजादी के पहले से परोस रहा स्वाद


Delhi School Admissions 2022: दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अब EWS कैटेगरी के छात्रों को इस तारीख तक मिलेगा एडमिशन, ये है नया आदेश