Delhi Police की दरियादिली, 200 अनाथ बच्चों ने स्टेडियम में वर्ल्ड कप क्रिकेट का उठाया लुफ्त, पुलिस ने बटोरी वाहवाही
World Cuo Cricket 2023: देश की राजधानी में अपराध नियंत्रण आज भी दिल्ली पुलिस के लिए टेढ़ी खीर की तरह है. हर स्तर पर प्रयासों के बावजूद क्राइम की घटनाओं का सिलसिला जारी है.
![Delhi Police की दरियादिली, 200 अनाथ बच्चों ने स्टेडियम में वर्ल्ड कप क्रिकेट का उठाया लुफ्त, पुलिस ने बटोरी वाहवाही Delhi Police Generosity 200 orphan children enjoyed World Cup cricket match in Arun jaitley Stadium stadium ann Delhi Police की दरियादिली, 200 अनाथ बच्चों ने स्टेडियम में वर्ल्ड कप क्रिकेट का उठाया लुफ्त, पुलिस ने बटोरी वाहवाही](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/16/725eb17006fbbc293932b630bde20da91697428192510645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की पुलिस (Delhi Police) कोरोना संक्रमण के दौरान डेढ़ करोड़ लोगों के लिए अपनी जान की परवाह किए वगैर 24 घंटे विशेषकर बुजुर्ग और महिलाओं की सेवा में लगी रही, जिसके बाद "दिल्ली पुलिस लोगों के बीच दिल की पुलिस" बन गई. हाल ही में सम्पन्न हुए G20 शिखर सम्मेलन में भारत आये विदेशी मेहमानों की आतंकियों से सुरक्षा और दिल्ली की सड़कों पर बेहतर यातयात देने के लिए देश ही नहीं, विदेशों में भी राजधानी की पुलिस काफी चर्चित हुई. बीते रविवार को राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में इग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच हुए मैच को (DDCA) दिल्ली एंड डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन के मदद से 200 अनाथ बच्चों (Orphan children) को स्टेडियम में बिठाकर LIVE मैच (ORLD CUP Cricket 2023) दिखाया. इसके बाद से उन अनाथ बच्चों के साथ दिल्ली की आम जनता भी उन्हें धन्यवाद देते नहीं थक रही है.
सेंट्रल डिस्ट्रिक DCP संजय कुमार सेन ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस लगातार कई सामुदायिक कार्य करती रहती है. इसी क्रम में कल रविवार को इलाके के 200 उन अनाथ बच्चों को जिन्हें बड़ी मुश्किल से रहना, खाना और पढ़ाई की सुविधा मिल पाती है, को दिल्ली में इग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच हो रहे मैच को दिखाने की ठानी, जो कठिन था, पर असंभव नही था. इसके लिए सेंट्रल डिस्ट्रिक DCP ने (DDCA) दिल्ली & डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन से मदद मांगी और फिर दरियागंज के 200 अनाथ बच्चों को अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में बिठाकर LIVE क्रिकेट मैच दिखाया. LIVE स्टेडियम में मैच देख सभी बच्चों में जमकर लुफ्त उठाया.
क्राइम कंट्रोल बड़ी चुनौती
बता दें कि एक ओर दिल्ली पुलिस अपराध नियंत्रण को लेकर वाहवाही बटोरती रहती है, तो दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस के इस तरह के नेक कार्यों को देखकर लोग उसकी जमकर तारीफ भी करते हैं. हालांकि, अपराध नियंत्रण आज भी दिल्ली पुलिस के लिए टेड़ी खीर की तरह है. राजधानी में बढ़ते क्राइम का ग्राफ उनके द्वारा किये सारे अच्छे कार्यों पर पानी फेरता नजर आ रहा है. आजकल राजधानी में दिन दहाड़े कहीं चाकू मार कर, तो कहीं गोली, तो कहीं लाठी डंडों से पीट पीटकर हत्या करना आम बात हो गई है. जिसपर पूरी तरह लगाम लगाने में आज भी दिल्ली पुलिस असफल सी दिखती नजर आ रही है.
चारों तरफ वर्ल्ड कप क्रिकेट का खुमार
बता दें कि राजधानी दिल्ली NCR समेत देश ही विदेशों में भी क्रिकेट प्रेमी वर्ल्ड कप का इसके फैंस जमकर लुफ्त उठा रहे हैं. हर ओर वर्ल्ड कप 2023 का खुमार लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है. बड़े लोगों के साथ बच्चों में भी इसका अच्छा खासा क्रेज देखने को मिल रहा है. आजकल ज्यादातर बच्चों में क्रिकेट मैच को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. जिनके माता-पिता के पास पैसे हैं, वो टिकट लेकर स्टेडियम में मैच देखने जाते हैं और कुछ अपने घर में लगे बड़े LED पर LIVE मैच लुफ्त उठाते नजर आते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)