Delhi Road Rage Incident: दिल्ली के नांगलोई थाना के पास बुधवार तड़के रोडरेज मामले ( Nangloi Road Rage Incident) में एक युवक की हत्या के आरोप में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को हिरासत में लिया है. इस समय तीनों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
दरअसल, बुधवार की सुबह नांगलोई में रोडरेज की घटना सामने आई थी. इस मामले में बस चालक ने 25 वर्षीय एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. इस पूरे घटनाक्रम को नांगलोई थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर अंजाम दिया गया. पूरी घटना की शुरुआत एक मोटरसाइकिल सवार और आरटीवी चालक से टक्कर के बाद बहस से हुई थी.
थाना पुलिस की लापरवाही ने ली साहिल की जान
बता दें कि दिल्ली के नांगलोई थाने के पास बुधवार की सुबह बाइक चालक और मिनी बस ड्राइवर के बीच हुई झड़प के बाद नांगलोई इलाके में 25 वर्षीय युवक साहिल मलिक की चाकू मारकर हत्या का मामला सामने आया था. मृतक के चाचा की मानें तो विशाल लगभग 5 बजे जिम के लिए घर से निकला था. उसकी किसी बात पर RTV (रैपिड ट्रांजिट व्हीकल) बस चालक से कहासुनी हुई थी, जिसके बाद वह अपनी जान बचाकर मौके भागा. उन्होंने विशाल को नांगलोई मोड़ पर टक्कर मारकर गिरा दिया और पीटा. वह अपनी बाइक छोड़ पास स्थित नांगलोई थाने पहुंचा. थाना पुलिस वालों से इस बात की शिकायत भी की. चिंता की बात यह है कि नांगलोई थाना पुलिस ने पीड़ित युवक की मदद नहीं की. उसने अपने भाई साहिल को फोन कर इसकी सूचना दी. साहिल मलिक जब बाइक लेने गया तब बस चालक ने घात लगाकर चाकुओं से हमला कर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद से नांगलोई थाना इलाके में कोहराम मचा है. साहिल की मौत के बाद थाना पुलिस हरकत में आई और इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, तीनों से पूछताछ जारी है.