Superbike Race in Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेसवे पर होने वाली सुपरबाइक्स की रेस को अक्सर आपने सोशल मीडिया पर देखा होगा, लेकिन इन एक्सप्रेसवे पर होने वाले रेस में दुर्घटना का खतरा होता है, इस वजह से पुलिस लगातार अभियान चला कर एक्सप्रेसवे पर होने वाली इन रेस को होने से रोक रही है, इसी क्रम में 3 अप्रैल की सुबह भी काफी सारे बाइकर्स अपनी बाइक ले कर एक्सप्रेसवे पहुंचे थे, जहां इन सुपरबाइक्स की रेस को पुलिस ने विशेष अभियान चला कर रोका और लोगों को समझा कर वापिस भेज दिया.
छुट्टी वाले दिन लोग करते है शौक पूरा
दरअसल इस संबंध में नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ओर से एक अपडेट जारी किया गया है, जिसमे बताया की सुपरबाइक्स की रेस करने आए लोगों को समझा बुझा कर वापिस भेज दिया गया, बता दे रविवार को छुट्टी का दिन होता है और इस दिन बाइक चलाने वाले लोग अपना शौक पूरा करने के लिए रेस करते है, यह रेस यमुना एक्सप्रेसवे और इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर होती है, लेकिन इस रेस से बाकी वाहन चालकों को परेशानी होती है,और इस तरह के रेस से दुर्घटना भी होती है, जिसको रोकने के लिए पुलिस ने यह अभियान चलाया है.
नोएडा पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया कि पुलिस ने सुपरबाइक्स ले कर पहुंचे युवाओं को एंट्री ही नहीं दी, जैसे ही लोग बाइक ले कर पहुंचे तभी उन्हें चिल्ला बॉर्डर और डीएनडी पर रोक दिया गया, पुलिस ने इन्हे नोएडा में एंट्री नहीं दी जिससे वह यमुना एक्सप्रेसवे ना पहुंचे,इसके बाद पुलिस ने इन बाइकर्स को समझाया की वो अपने घर लौट जाए और चेतवानी भी दी कि अगर उन्होंने ट्रैफिक नियमों को तोड़ा तो इनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
YouTuber भुवन बाम के एक वीडियो के बाद बरपा हंगामा, राष्ट्रीय महिला आयोग ने की कड़े एक्शन की मांग
Weather Update: दिल्ली और यूपी में भीषण गर्मी के लोग बेहाल, जान लीजिए आगे कैसे रहेंगे हालात