Delhi Liquor Policy Case: आप के 1500 नेताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार! गोपाल राय बोले- 'कहां ले जायेंगे पता नहीं'
Delhi AAP Protest: दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को समन कर राजधानीवासियों का अपमान किया जा रहा है.
Delhi News: आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय (Gopal Rai) ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने 32 विधायकों समेत 1500 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इन सभी को बसों में बैठाकर घुमाया जा रहा है. इन्हें कहां ले जाएंगे इसकी जानकारी नहीं दी गई है. ये सभी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई द्वारा समन करने के लिए खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.
दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल को समन कर राजधानीवासियों का अपमान किया जा रहा है. खासकर यह उन लोगों की भी तौहीन है, जिन्होंने सीएम केजरीवाल जी को अपना समर्थन दिया और आज उनके समर्थन और पीएम मोदी जी के खिलाफ जगह-जगह सड़क पर प्रदर्शन किया.
खबर है कि रविवार को पंजाब सीएम के भगवंत मान के साथ वहां के विधायक और मंत्री भी सीएम अरविंद केजरीवाल को समर्थन देने आ रहे थे. दिल्ली पुलिस ने पंजाब से आ रहे 20 विधायकों को दिल्ली बॉर्डर पर गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा राजेश ऋषि, सोमनाथ भारती, पवन शर्मा, गिरीश सोनी, अमानतुल्लाह खान, करतार सिंह इत्यादि मिलाकर 32 विधायकों को गिरफ्तार किया है.
गाजीपुर से 150 लोग गिरफ्तार
इसके अलावा, दिल्ली पुलिस ने राजघाट पर प्रदर्शन कर रहे 12 लोगों को गिरफ्तार किया. मुकरबा चौक, पीरागढ़ी चौक से भी लोगों को गिरफ्तार किया है. आनंद विहार से 100, द्वारका मोड़ से 50, आईआईटी गेट से 17, अजमेरी गेट से 22, ओखला से 22, रहरौली से 70 और 150 लोगों को गाजीपुर से भी गिरफ्तार किया गया है. कुल मिलाकर 1500 लोगों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया है. आप के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने आरोप लगाया कि यह सब बीजेपी के इशारे पर सियासी बदले की भावना से किया जा रहा है. इसके बावजूद आप कार्यकर्ताओं का संघर्ष जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें: Delhi Liquor Policy Case: अरविंद केजरीवाल पर अन्ना हजारे का पहला बयान, कहा- 'गलती की है तो सजा...'