Delhi News: दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके के रमेश पार्क से एक डॉ को गिरफ्तार किया गया है. एजाज अहमद नाम के डॉ के पास से पांच सौ और हजार की पुरानी करेंसी बरामद हुई है. पुलिस ने बताया इस आदमी के पास से 62 लाख रुपये की पुरानी करेंसी मिली है. पुलिस हैरान है कि इस आदमी ने 62 लाख रुपये की पुरानी करेंसी 14 लाख रुपए की नई करेंसी से खरीदा है.


पुलिस ने डॉ से पूछताछ की तो पता चला उसने पुराने नोट कई जगह से इक्कठा किए हैं. वह करीब 20 लाख रुपये में इन नोटों को बेंच देता है. इस मामले में दिल्ली के शकरपुर थाने की पुलिस कार्रवाई की है लेकिन मामला संदिग्ध लगने पर दिल्ली की स्पेशल सेल और आईबी को पूछताछ के लिए बुलाया गया. 


पुलिस पूछताछ में जुटी


दरअसल अब कई टीमें डॉ से पूछताछ करके पता लगाने की कोशिश कर रही हैं. पुलिस का कहना है कि हम पूछताछ कर रहे हैं कि किस तरह वह पुरानी करेंसी को किस तरीके से मार्केट में बेंचता था और इसका खरीददार कौन है?


दिल्ली में बढ़ रहे अपराध


दिल्ली में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं आए दिन अपराधी बेखौफ होकर इस कदर अपराध को अंजाम दे रहे हैं, कि मानो उन्हें कानून या प्रशासन का कोई डर ही नहीं है. ताजा मामला दिल्ली के वजीराबाद इलाके का है जहां पर एक मोबाइल कारोबारी जब अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था तो रास्ते में तीन हथियारबंद बाइक सवार बदमाशों ने उसके साथ लूटपाट करने की कोशिश की.


ये भी पढ़ें: Single Use Plastic Ban: सिंगल यूज प्लास्टिक से बने 19 आइटम्स पर आज से लगा बैन, देखिए पूरी लिस्ट


ये भी पढ़ें: Delhi News: 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन, जानिए-मार्केट में मिलने वाली किन चीजों का नहीं कर सकेंगे इस्तेमाल ?