Delhi Police ने 'Vickat' की शादी के बहाने जनता से की खास अपील, जानिए क्या कहा
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने कैटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी का उदाहरण देते हुए जनता से खास अपील की है. ये अपील दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से की है.
![Delhi Police ने 'Vickat' की शादी के बहाने जनता से की खास अपील, जानिए क्या कहा Delhi Police has made this special appeal to the public regarding the marriage of Vicky Kaushal and Katrina Kaif Delhi Police ने 'Vickat' की शादी के बहाने जनता से की खास अपील, जानिए क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/10/a92fd362e838c47522806f1e6ec3dbe2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल और कैटरीना कैफ फाइनली 9 दिसंबर 2021 को शादी के बंधन में बंध गए. इस कपल ने अपनी शादी को काफी सीक्रेट रखने के लिए कई इंतजाम किए थे. शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को पहले ही हिदायत दे दी गई थी कि वे फोन लेकर ना आएं ताकि ‘विककैट’ की शादी की तस्वीरें लीक न होंने पाएं. हालांकि उनकी शादी की तस्वीरें लीक हो गई हैं. खैर यहां हम बात करेंगे दिल्ली पुलिस की. दरअसल दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर विकी कौशल और कैटरीना की शादी का उदाहरण देते हुए लोगों से एक खास अपील की है.
दिल्ली पुलिस ने जनता से की ये अपील
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने अपने ट्वीटर पर एक पोस्ट की है. उस पोस्ट में पुलिस ने लिखा है, “हैलो जनता, अपने पासवर्ड को #VicKat की शादी की तरह सुरक्षित रखें.” दिल्ली पुलिस ने जनता को ये उदाहरण देने की कोशिश की है कि जिस तरह कैट और विकी ने अपनी शादी को लेकर काफी सीक्रेसी रखी थी उसी तरह लोग भी अपने किसी भी तरह के पासवर्ड को सुरक्षित रखें और इसे किसी को न बताएं.
Hello people,
— #DelhiPolice (@DelhiPolice) December 10, 2021
Keep your passwords as secure as #VicKat wedding.
किसी को ना बताएं अपना पासवर्ड
अक्सर ऐसे मामले सामने आते हैं जब भूलवश लोग अपने बैंकअकाउंट या अन्य पासवर्ड किसी को बता देते हैं. और फिर जालसाजी का शिकार हो जाते हैं. इसी से बचने के लिए दिल्ली पुलिस ने विककैट की शादी का उदाहरण दिया है. वैसे बता दें कि विकी और कैटरीना राजस्थान के सवाई माधोपुर में शादी के बंधन में बंध गए हैं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)