Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने पिछले चार दिनों में शहर में कथित तौर पर पटाखे फोड़ने की घटनाओं के सिलसिले में 16 मामले दर्ज किए हैं. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी है. प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक पुलिस ने पटाखे बेचने के 58 मामले दर्ज किए हैं और कुल 2,834.13 किलोग्राम पटाखे जब्त किए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि पटाखों की बिक्री के सिलसिले में 150 मामले दर्ज किए गए हैं और एक अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक 17,357.13 किलोग्राम पटाखे जब्त किए गए हैं.

पटाखे फोड़ने पर हो सकती है छह महीने की जेल
पुलिस ने इसी अवधि में पटाखे फोड़ने के 23 मामले दर्ज किए हैं और 3.6 किलोग्राम पटाखे जब्त किए हैं. सोमवार को दिवाली के दिन राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न इलाकों में पटाखे फोड़े गए. दिवाली की रात लोगों ने बड़ी संख्या में अधिक आवाज वाले पटाखे फोड़े और दिल्ली सरकार द्वारा इन पर लगाए गए प्रतिबंध की धज्जियां उड़ा दी. गौरतलब है कि दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पिछले हफ्ते कहा था कि दिवाली पर राष्ट्रीय राजधानी में पटाखे फोड़ने पर छह महीने तक की जेल की सजा हो सकती है और 200 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है.


Delhi-NCR Weather Updates: दिल्ली में और गिरा पारा, इस सीजन की सबसे ठंड रही मंगलवार की सुबह, वायु प्रदूषण से राहत नहीं

दिल्ली-NCR की हवा बनी हुई है जहरीली
दिवाली के दो दिनों बाद भी दिल्ली और उसके आस पास के इलाकों में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी हुई है. दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई 'बहुत खराब' श्रेणी में 342 दर्ज हुआ है, जबकि नोएडा में 'खराब' श्रेणी में 271 और गुरुग्राम में भी 'बहुत खराब' श्रेणी में 314 रिकॉर्ड किया गया है. दरअसल, एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.