G20 Summit: दिल्ली पुलिस ने मुख्य सचिव से दो दिन के सार्वजनिक अवकाश का किया अनुरोध, पढ़ें पूरी खबर
Delhi G20 Summit: दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के मुख्य सचिव से नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए 8 सितंबर से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया है.
![G20 Summit: दिल्ली पुलिस ने मुख्य सचिव से दो दिन के सार्वजनिक अवकाश का किया अनुरोध, पढ़ें पूरी खबर Delhi Police has requested Delhi Chief Secretary to declare public holiday from 8th September to 10th September for G-20 Summit G20 Summit: दिल्ली पुलिस ने मुख्य सचिव से दो दिन के सार्वजनिक अवकाश का किया अनुरोध, पढ़ें पूरी खबर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/22/f7334295cfec8b8b2d6238aaf792dc021692713476319774_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi G20 Meeting 2023: देश की राजधानी दिल्ली में G20 शिखर (G20 Summit) सम्मेलन का आयोजन होने वाला है. यह महत्वपूर्ण समिट दिल्ली के प्रगति मैदान के नवनिर्मित स्टेट ऑफ आर्ट कन्वेंशन कॉम्प्लेक्स में 9 और 10 सितंबर को आयोजित होगी. इसी बीच सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के मुख्य सचिव से नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए 8 सितंबर से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश घोषित करने और 'नियंत्रित क्षेत्रों' में वाणिज्यिक और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आदेश देने का अनुरोध किया है.
राजकीय अवकाश घोषित किए जा सकते हैं
इसके अलावा, G20 आयोजन को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि, 7-10 सितम्बर तक दिल्ली में एम्बुलेंस कण्ट्रोल कमांड सेंटर स्थापित किया जाएगा. यह G20 कार्यक्रम तक दिल्ली के सभी एम्बुलेंस गतिविधियों को मॉनिटर करेगा. G20 आयोजन के दौरान दिल्ली में राजकीय अवकाश घोषित किए जा सकते हैं.
G20 पर ट्रैफिक रूट डायवर्जन
स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस एस. एस.यादव ने कहा की, 'धैर्य बनाए रखें, दिल्ली के लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बेहतर इंतजाम के साथ आयोजन को संपन्न बनाया. खासतौर पर नई दिल्ली, एयरपोर्ट रूट में ट्रैफिक व्यस्थाओं को लेकर सख्ति रहेगी. अन्य रूटों पर कम सख्ति रखी जाएगी. यह दिल्ली पुलिस के लिए गौरवनित करने वाला पल हैं, पहले भी ऐसे अनेक कार्यक्रम हमने सकुशल संपन्न किया हैं.' इसके अलावा किसी भी प्रकार के भ्रामक खबरों को तवज्जो न देने की स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस ने अपील की. कुछ ही दिनों में दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक रूट डायवर्जन पर आधारित विशेष दिशानिर्देश भी जारी होगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)