Delhi News: अजमेर के 21 साल के एक व्यक्ति को अपनी पूर्व 'मित्र' का पीछा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आरोपी सरकारी कर्मचारी है और फिलहाल अजमेर में तैनात है. उसे गुरूवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार दिल्ली विश्वविद्यालय की 20 वर्षीय छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक अज्ञात व्यक्ति गुमनाम पहचान का उपयोग कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसका पीछा कर रहा है और उसे परेशान कर रहा है.


पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार


उन्होंने कहा कि शिकायत के बाद पुलिस ने पीछा करने वाले की पहचान के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से विवरण मांगा. इस बीच महिला ने पुलिस को बताया कि उसे शक है कि वह व्यक्ति अजमेर का उसका पूर्व मित्र हो सकता है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि तकनीकी छानबीन के साथ-साथ सुरागों पर गौर किया गया जिसके बाद अजमेर के व्यक्ति को कथित रूप से पीछा करने वाला पाया गया. पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा कि महिला ने गुरूवार को पुलिस को फोन कर बताया था कि संदिग्ध उसके कॉलेज के बाहर उसका पीछा कर रहा है जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.


Delhi: दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर गर्भवती महिला को शुरू हुए लेबर पेन, प्लेटफार्म पर ही शील्ड बनाकर दिया बच्चे को जन्म


पुलिस ने की पुष्टि 


डीसीपी ने कहा कि पुलिस ने आरोपी के मोबाइल फोन की जांच की और पाया कि वह वही व्यक्ति है जो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और मैसेजिंग एप्लिकेशन के जरिए शिकायतकर्ता का पीछा कर रहा था. उन्होंने कहा कि कुछ समय बाद शिकायतकर्ता ने उस व्यक्ति से संबंध तोड़ लिया, लेकिन वह उसका पीछा करता रहा. जनवरी में अजमेर में रहते हुए शिकायतकर्ता ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए जयपुर की महिला हेल्पलाइन पर भी कॉल किया था. आरोपी ने उससे माफी मांग ली थी और महिला ने कार्रवाई का दबाव नहीं बनाया था.


पुलिस ने कहा कि हालांकि कुछ समय बाद उसने फिर से गुमनाम मोबाइल नंबरों के माध्यम से उससे संपर्क करना शुरू कर दिया. गुरूवार को वह अजमेर से दिल्ली आया और शिकायतकर्ता के कॉलेज का पता लगाया. पुलिस ने कहा कि वह सुबह आठ बजे युवती के कॉलेज के बाहर खड़ा हो गया और जब वह 11 बजे बाहर आई तो उसने उसका पीछा करना शुरू कर दिया.


ये भी पढ़ें-


Delhi News: दिल्ली के किसानों का नरेला और नजफगढ़ मंडी में MSP के आधार पर खरीदा जाएगा गेहूं- गोपाल राय