Delhi Crime News: एक तरफ दिल्ली सहित पूरा देश 74वें गणतंत्र दिवस (Republic day 2023) के अवसर पर जश्न में डूबा है, तो दूसरी तरफ देश की राजधानी में एक दुखद घटना सामने आई है. बीती रात दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के हेड कांस्टेबल देवेंद्र कुमार (Devendra Kumar) ने ऐसा घातक कदम उठाया, जिसके बारे में जानकर सभी हतप्रभ हैं. दरअसल, दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल देवेंद्र कुमार ने खुद को गोली मार खुदकुशी (Suicide) कर ली. 


देवेंद्र कुमार दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल (Head Constable) थे. वर्तमान में देवेंद्र कुमार ने पहाड़गंज थाने में तैनात थे. बीती रात बैरक नंबर तीन में उन्होंने गोली मारकर कि आत्महत्या कर ली. उन्होंने खुद के सिर में गोली मार इस घटना को अंजाम दिया. उनके पास से सुसाइड नोट भी वरामद हुआ है. फिलहाल, इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि देवेंद्र कुमार खुद की जान लेने की घटना को अंजाम क्यों दिया?


आत्मदाह के प्रयास में हेड कांस्टेबल सस्पेंड 


इससे पहले चार जनवरी 2023 को भी दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने रफी मार्ग पर आत्मदाह की कोशिश की थी. मौके पर तैनात पीसीआर कर्मियों ने तुरंत उसकी आग बुझाई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया. दिल्ली पुलिस ने ऐसा करने वाले जवान का नाम कुलदीप बताया था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक कुलदीप पहले भी खुद को आग लगाने की कोशिश कर चुका है. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि हेड कांस्टेबल कुलदीप सचिवालय की सुरक्षा में तैनात था, जिसे इस घटना के बाद निलंबित कर दिया गया. चार जनवरी को ही एक अन्य मामले में इजरायल एम्बेसी में तैनात दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने खुद की पिस्टल से गोली मार सुसाइड की थी. उस जवान का नाम अशोक कुमार है. अशोक कुमार दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल पद पर तैनात थे.


 यह भी पढ़ें:Republic Day Parade की सलामी लेने वाली देश की दूसरी महिला राष्ट्रपति बनीं द्रौपदी मुर्मू, जानें उनके बारे में सबकुछ