साउथ-ईस्ट दिल्ली से IIDT ने 5 बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार, FRRO की इजाजत के बाद होंगे डिपोर्ट
Delhi News: साउथ-ईस्ट दिल्ली के डीसीपी रवि कुमार सिंह के अनुसार 19 नवंबर 2024 से अवैध प्रवासियों के खिलाफ अभियान जारी है. साउथ-ईस्ट दिल्ली में अभी तक 14 अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार किए गए हैं.
Delhi Latest News: साउथ ईस्ट दिल्ली पुलिस ने अवैध प्रवासियों की पहचान को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत 5 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया. दिल्ली पुलिस की टीम ने इन्हें मदनपुर खादर इलाके के एक गेस्ट हाउस से पकड़ा. ये सभी लोग टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे, लेकिन वीजा की अवधि होने के बाद भी यहीं रह रहे थे.
दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे पांचों आरोपियों की पहचान शेख सोफिउल आलम सब्बीर, मोहम्मद तक्दीरुल खान, बिजोय अहमद साही, हबीबुर रहमान और मोहम्मद मूसा मियां के रूप में की है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक ये सभी बांग्लादेश के अलग-अलग जिलों के निवासी हैं. ये अगस्त 2024 में भारत आए थे. इनका वीजा अक्टूबर-नवंबर 2024 में समाप्त हो चुका था. इसके बावजूद ये दिल्ली में रह रहे थे.
IIDT की कार्रवाई तेज
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की मानें तो अवैध प्रवासियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने विशेष 'अवैध प्रवासी पहचान टीम' (IIDT) का गठन किया है. इस टीम में एसआई नरेंद्र शेरावत, एसआई हरि किशन, एएसआई बृजेश कुमार, एचसी विकास, एचसी अरुण कुमार और कॉन्स्टेबल मोहित राठी शामिल हैं.
इस टीम ने मदनपुर खादर के एक गेस्ट हाउस की जांच की, जहां ये सभी बांग्लादेशी नागरिक ठहरे हुए थे. पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे बॉस्निया एंबेसी में वर्क परमिट वीजा के लिए आवेदन करने के बहाने भारत आए थे.
गेस्ट हाउस मालिक के खिलाफ FIR
जिस गेस्ट में ये रुके हुए थे. उस गेस्ट हाउस के मालिक पर भी विदेशी अधिनियम 1946 के तहत कार्रवाई की गई है. पुलिस ने बताया कि गेस्ट हाउस मालिक ने विदेशी नागरिकों की जानकारी संबंधित अधिकारियों को नहीं दी, जो कि गैरकानूनी है.
दिल्ली पुलिस ने पांच बांग्लादेशियों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें डिपोर्टेशन की प्रक्रिया के लिए एफआरआरओ (FRRO) के सामने पेश किया. पुलिस के मुताबिक बहुत जल्द गिरफ्तार किए गए आरोपियों को बांग्लादेश डिपोर्ट कर दिया जाएगा.
14 बांग्लादेशी गिरफ्तार
साउथ-ईस्ट जिले के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि 19 नवंबर 2024 से अवैध प्रवासियों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया. अब तक 14 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा जा चुका है. दिल्ली पुलिस की पकड़ में आए बांग्लादेशियों को वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि ये ड्राइव आगे भी जारी रहेगी.
दिल्ली के LG पर फरिश्ते योजना को लेकर AAP का बड़ा आरोप, कहा- 'LG ने की SC की अवमानना'