त्योहारों के चलते दिल्ली पुलिस ने चलाया था खास अभियान, अक्टूबर में इतने अपराधियों को दबोचा
Delhi News: त्योहारों के दौरान हुए अभियान में पुलिस ने 253 अपराधियों को पकड़ा, जिसमें 33 लुटेरे और 34 झपटमार शामिल हैं. इस अभियान से झपटमारी में 39 फीसदी और लूट में 24 फीसदी की कमी आई है.
Delhi News: त्यौहारी मौसम के दौरान एक विशेष अभियान में पुलिस ने इस वर्ष अक्टूबर में 33 लुटेरों और 34 झपटमारों सहित 253 कथित अपराधियों को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में इस वर्ष अक्टूबर तक झपटमारी से संबंधित मामलों की पीसीआर कॉल में 39 प्रतिशत और लूट से संबंधित कॉल में 24 प्रतिशत की कमी आई है.
एक अधिकारी ने कहा, “पश्चिम जिला पुलिस ने अक्टूबर 2024 में त्योहारी मौसम के दौरान सड़क पर होने वाली वारदात में शामिल अपराधियों और उपद्रवियों पर कार्रवाई शुरू की.” उन्होंने बताया कि 33 लुटेरों की गिरफ्तारी के साथ 21 मामले सुलझाए गए तथा एक मोबाइल फोन, तीन सोने की चेन व सोने का अन्य सामान, तीन चाकू और नकदी बरामद की गई. पश्चिम दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विचित्र वीर ने बताया कि पुलिस ने 34 झपटमारों को गिरफ्तार 30 मामलों को सुलझाया है तथा उनके पास से चार मोबाइल फोन, एक सोने की चेन, दो दोपहिया वाहन और नकदी बरामद की है.
पुलिस ने चोरी के 209 मामलों को सुलझाया
डीसीपी ने बताया कि इसी तरह, 12 सेंधमारों को गिरफ्तार किया गया और चोरी के सात मामलों को सुलझाया गया, साथ ही मोबाइल फोन, दोपहिया वाहन और अन्य सामान बरामद किया गया. पुलिस ने 174 चोरों को भी पकड़ा और चोरी के 209 मामलों को सुलझाया. कुल 44 मोबाइल फोन, 56 दोपहिया वाहन, छह कार, एक ई-रिक्शा व नकदी आदि बरामद की गई.
अक्टूबर तक ऐसी 875 कॉल दर्ज की गईं
अधिकारी ने कहा कि यह अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सभी मोर्चों पर एक व्यापक अभियान था. पुलिस ने बताया कि अक्टूबर 2023 तक झपटमारी की कुल 1,442 पीसीआर कॉल दर्ज की गईं, जबकि इस साल अक्टूबर तक ऐसी 875 कॉल दर्ज की गईं. इनमें 39 फीसदी से अधिक की कमी आई है.
लूट से संबंधित 592 पीसीआर कॉल दर्ज की गईं
अक्टूबर 2023 तक लूट की सूचना देने वाली कुल 785 पीसीआर कॉल दर्ज की गईं, जबकि अक्टूबर 2024 तक लूट से संबंधित 592 पीसीआर कॉल दर्ज की गईं. इनमें 24 प्रतिशत से अधिक की कमी आई है. वीर ने कहा कि इसके अलावा मोटर वाहन चोरी के मामलों में कुल मिलाकर 12 प्रतिशत से अधिक की कमी आई है.
32 चाकू और सात कारतूस बरामद किए गए
पुलिस ने बताया कि शस्त्र अधिनियम के तहत 36 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया तथा चार तमंचे, 32 चाकू और सात कारतूस बरामद किए गए. आबकारी अधिनियम के तहत कुल 39 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 46 लोगों को गिरफ्तार किया गया तथा 8,028 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई.
पुलिस ने बताया कि जुआ अधिनियम के तहत दस मामले दर्ज किए गए, जिनमें 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 3,26,400 रुपये बरामद किए गए. वहीं एनडीपीएस अधिनियम के तहत तीन मामले दर्ज किए गए, जिनमें छह लोगों को गिरफ्तार किया गया और 150 ग्राम से अधिक हेरोइन और 1.6 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 1,782 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले सावधान! अब लगाने पड़ेंगे कोर्ट के चक्कर