एक्शन में Delhi Police, सिग्नेचर ब्रिज पर स्टंट करना ऑटो चालक को पड़ा महंगा, इतने हजार हुआ चालान, जानें और क्या हुआ?
Delhi Auto Rickshaw Driver Stunt: दिल्ली पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर सिग्नेचर ब्रिज पर स्टंट करने वाले ऑटो रिक्शा चालक की पहचान की और वाहन को सीज कर 32 हजार रुपये का चालान किया.
Delhi News: दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर दो दिन पहले बाइक और कार स्टंट के बाद ऑटो रिक्शा चालक द्वारा स्टंट का मामला सामने आने पर दिल्ली पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है. ऑटो रिक्शा चालक को व्यस्त सिग्नेचर ब्रिज पर स्टंट करना महंगा पड़ा. दिल्ली पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर ऑटो रिक्शा चालक की पहचान की और वाहन को सीज कर दिया. इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कई धाराओं में कुल ₹32 हजार रुपये का चालान भी किया है.
एक अन्य वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने और हेलमेट न पहनने के लिए मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के तहत एक मोटरसाइकिल सवार पर भी मामला दर्ज किया. ट्रैफिक अधिनियम की कई धाराओं में चालान किए हैं.
सोशल मीडिया लोग दे रहे ऐसे कमेंट
दिल्ली पुलिस के इस एक्शन पर सोशल मीडिया यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. Sameer Hoda नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि पुलिस ने बहुत ही अच्छा काम किया है. दूसरों की जिंदगी से खेलने वालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. डॉ. मुकेश सूर्यान ने लिखा है कि ऐसे लोगों को इस तरह की सजा मिलनी चाहिए ताकि आने वाले समय में यह दूसरों को भी इंस्टेंट करने के लिए मना करे. Abhishek_21 नामक यूजर ने लिखा है कि ऐसे लापरवाह लोगों की जमकर कुटाई भी होनी चाहिए.
साइकिल चालक की बाल बाल बची थी जान
बता दें कि 13 दिसंबर को तड़के दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर ऑटो रिक्शा चालक स्टंट करते हुए लोगों की जान का खतरे में डालने का काम किया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में ऑटो रिक्शा में एक युवक बड़ी लापरवाही से ऑटो से बाहर खड़े होकर हवा में हाथों को लहराता और आगे-पीछे मुड़ता नजर आया था. उस युवक की लापरवाही इतना खतरनाक था कि वह आगे चल रहे साइकिल सवार से टकरा गया, जिस कारण वह साइकिल सवार जमीन पर गिरकर घायल हो गया. गनीमत यह रही कि व्यस्त ट्रैफिक के बीच उसकी जान बाल बची. उसके पीछे से कई तेज रफ्तार गाड़ी आ रही थी लेकिन वो उन वाहनों की चपेट में आया. पीछे से आ रहे वाहन चालकों ने तुरंत ही ब्रेक लगाकर अपनी गाड़ी को रोक दी थी.
Viral Video: दिल्ली में बाइक-कार के बाद अब ऑटो से स्टंट, एक घायल, वीडियो वायरल