Delhi Police Deputation Vacancy: दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के इच्छुक और योग्य कर्मियों को डेपुटेशन पर 700 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगा है. पहली बार इस तरह के कदम में यह नियुक्ति 3 साल के लिए होगी जिसे 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है. इसको लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने पांच बलों बीएसएफ (BSF), सीआरपीएफ (CRPF), सीआईएसएफ (CISF), आटीबीपी (ITBP) और एसएसबी (SSB) के महानिदेशकों को पत्र लिखा है. पत्र में कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक 700 पदों को भरने का जिक्र है.


ये हैं कुछ पद और उनकी संख्या


दिल्ली के पुलिस कमिश्नर द्वारा लिखे पत्र में ASI (फिंगर प्रिंट टेक) 26 पद, कांस्टेबल (आर्मरर्स) 24 पद, कांस्टेबल (डाग हैंडलर्स) 32 पद, कांस्टेबल (बैंड्समेन) 21 पद, कांस्टेबल (माउंटेड) 28 पद, कांस्टेबल (ड्रिल इंस्ट्रक्टर) 50 पद, इंस्पेक्टर (एक्स.) 5 पद, सब-इंपेक्टर (एक्स.) 20 पद व अन्य शामिल हैं. पत्र में इस बात की जानकारी दी गई है कि इन पदों के लिए पात्रता दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट www.delhpolice.nic.in पर उपलब्ध है.


फिलहाल दिल्ली पुलिस में हैं इतने जवान


पत्र के अनुसार उचित योग्यता रखने वाले कर्मी मांगे गए डॉक्यूमेंट के साथ दिल्ली पुलिस के मुख्यालय पत्र जारी होने के 45 दिन में पहुंचे. ज्ञात हो कि दिल्ली पुलिस द्वारा ये इस तरह का पहला कदम है जिसकी शुरुआत हुई है. बताते चलें कि दिल्ली पुलिस में इस समय लगभग 85,000 जवान हैं. जिसे दुनिया सबसे बड़े बलों में से एक माना जाता है.


यह भी पढ़ें-


Delhi Corona: दिल्ली सरकार प्राइवेट अस्पतालों में तैनात करने जा रही अपने नर्सिंग अधिकारी, आदेश जारी, जानें क्यों


Delhi Corona Restrictions: दिल्ली में कोरोना के कम होते केस के बीच पाबंदियों में मिलेगी छूट? जानें- सरकार के अधिकारियों ने क्या कहा