Covid-19 Challan in Delhi: दिल्ली में कोरोना के नियमों को पालन ना करना आपको पड़ सकता है भारी, जानिए पूरी खबर
एनडीएमए ने दिल्ली में कोरोना को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए, 11 जिलों के पुलिस उपायुक्तों को एक निर्देश जारी किया है. जिसमें कोविड को रोकने के लिए बनाये गए उपायों का सख्ती से लागु करने को कहा गया है.
Delhi News: नई दिल्ली में इस समय कोरोना और ओमिक्रोन वैरिएंट संक्रमित मरीजों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है. इस बीच दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने इसके प्रभावी ढंग से रोकथाम के लिए दिल्ली पुलिस को एक आदेश जारी किया है. इस आदेश में दिल्ली के 11 जिलों के पुलिस उपायुक्तों और जिला मेजिस्ट्रेट को कड़े निर्देश जारी करते हुए संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए, सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालनन करवाने और इस काम के लिए आवश्यकता अनुसार टीमों की तैनाती करने के निर्देश दिए हैं.
इसलिए किया जा रहा है चालान
सूत्रों के अनुसार दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने भी पुलिस उपायुक्तों और संभागीय आयुक्त राजस्व को कोविड-19 अनुकूल व्यवहार के कड़ाई से पालन करवाने हेतु निर्देश जारी कर दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट और दूसरे माध्यमों से मिल रही ख़बरों के मुताबिक, सार्वजनिक जगहों पर कोरोना के रोकथाम के लिए जारी कोविड गाइडलाइंस सही ढंग से पालन नहीं किया जा रहा है. यही कारण है कि प्रशासन को इस संदर्भ में कड़ा रुख अख्तियार करने मजबूर हों पड़ा. आपको बता दें कि दिल्ली में संक्रमण दर 0.29 फ़ीसदी हो चुकी है, जबकि पिछले दिनों यह 0.19 फ़ीसदी थी.
दिल्ली में 180 नए मामलों के मिलने पर, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने ट्वीट कर लोगों से सार्वजनिक जगहों पर न जाने और मास्क पहनने का आग्रह किय. जैन ने ट्वीट कर लिखा- “हम कोविड के संभावित अगली लहर से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, लेकिन तीसरी लहर आएगी या नहीं यह आपके हाथों में है.”
सख्ती का दिखने लगा है असर, इतने लोगों का काटा गया है चालान
इन निर्देशों के जारी होते ही जमीन पर इसका असर दिखने लगा है. कोविड नियमों का पालन न करने पर चालान अब पहले की तुलना में ज्यादा काटे जा रहे हैं. जहां 18 दिसम्बर को कुल चालानों की संख्या 3566 था, वहीं इनकी संख्या शुक्रवार तक बढ़कर 4020 हो गयी. इसी के साथ पिछ्ले एक सप्ताह में कटे चालानों की कुल संख्या 25 हज़ार 974 तक पहुंच चुकी है.
दिल्ली के उत्तर के जिलों में सबसे अधिक 5087 चालान काटे गए, तो वहीं के पूर्वी दिल्ली में 4279, दक्षिणी-पश्चिम दिल्ली में 3386 और पश्चिम दिल्ली जिले में 2942 लोगों के चालान काटे गए हैं. वहीं पिछले दो दिनों में ही केवल सात हज़ार से ऊपर चालान काटे गए हैं. जिनमें से उत्तर के जिलों ने 1376 चालान मास्क न पहनने पर, 53 चालान कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन न करने और 17 चालान सार्वजनिक स्थान पर थूकने के कारण जारी किए हैं.
चालान कटने के सबसे ज्यादा मामले मास्क न पहनने पर जारी किए गए हैं. पूर्वी जिले ने कुल 1243 चालान पिछ्ले दो दिन में मास्क संबंधित नियमों की अनदेखी करने पर काटे हैं. तो मास्क संबंधित नियमों का ठीक तरह से पालन न करने पर दक्षिणी-पश्चिम जिले में 1005, पश्चिमी जिले में 721, शहादरा में 646 और उत्तर-पूर्वी जिले में 565 चालान कटे हैं. तो वहीं सार्वजनिक स्थानों पर थूकने के कारण सबसे अधिक 43 चलान नई दिल्ली जिले में काटे गए हैं.
यह भी पढ़ें:
दिल्ली: सरोजनी नगर मार्केट में लागू होगा ऑड ईवन, आज से नए नियम के आधार पर खुलेंगी दुकानें