दिल्ली पुलिस की खाकी वर्दी को मिलेगा नया रूप! अब ऐसे यूनिफॉर्म में दिखेंगे कॉन्स्टेबल-इंस्पेक्टर
Delhi Police Uniform: राजधानी दिल्ली पुलिस अब नए तरह के पहनावे में नजर आएगी. दिल्ली पुलिस के यूनिफॉर्म में बदलाव किए जाने की तैयारी की जा रही है. यह जानकारी वरिष्ठ अधिकारी ने दी है.
Delhi News: दिल्ली पुलिस को जल्द ही नए पहनावे में देखा जाएगा. दरअसल, दिल्ली पुलिस अपने कर्मचारियों के यूनिफॉर्म में बदलाव की तैयारी कर रही है. इसके तहत इंस्पेक्टर से लेकर कॉन्स्टेबल तक का यूनिफॉर्म बदला जाएगा. दिल्ली पुलिस के कर्मचारियों की संख्या फिलहाल 90 हजार से ज्यादा है. इनमें DANIPS और AGMUT कैडर के आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को पीटीआई को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में मौसम की स्थिति के कारण सुरक्षाकर्मियों के यूनिफॉर्म को बदलने पर विचार कर रहा है. फिलहाल प्लानिंग की जा रही है और अभी तक कुछ भी तय नहीं किया गया है. अधिकारी ने बताया कि लेकिन अगर इसमें बदलाव होता है तो भी खाकी का रंग बना रहेगा. दिल्ली पुलिस गर्मियों के दौरान अपने कर्मचारियों को टी-शर्ट और कार्गो पैंट देने पर करने पर विचार कर रहा है जबकि सर्दियों के दौरान वुलन शर्ट, पैंट के साथ-साथ खास गुणवत्ता वाले वार्मर भी उपलब्ध कराए जा सकते हैं.
कार्गो पैंट पर इसलिए हो रहा विचार
अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के कुछ इलाकों में ट्रायल के तौर पर कॉन्स्टेबल को 'खाकी' रंग की टी-शर्ट और कार्गो पैंट दिए गए हैं. कार्गो पैंट पर इसलिए विचार किया जा रहा है क्योंकि वे डायरी, मोबाइल फोन और चार्जर जैसी कई वस्तुएं ले जा सकते हैं.
ध्वजारोहण के यूनिफॉर्म में भी होगा बदलाव
अन्य देशों में कानून और व्यवस्था को बनाए रखने में जुटे सुरक्षाकर्मी कार्गो पैंट पहनते हैं. ऐसे कॉर्गो पैंट सेना या अर्धसैनिक बल के स्पेशल यूनिट के कमांडो पहनते हैं. दिल्ली पुलिस में डेस्क पर काम करने वाले कर्मियों को भी अलग वर्दी दी जा सकती है. फिलहाल, ऑफिस स्टाफ को फॉर्मल पैंट और शर्ट पहनने की इजाजत है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौसम के अनुसार जूते, जैकेट और टोपी में भी बदलाव किया जा सकता है. दिल्ली पुलिस ध्वजारोहण और परेड जैसे काम के लिए ट्यूनिक यूनिफॉर्म को बदलने की भी योजना बना रहा है.
ये भी पढ़ें- जामिया के प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप, 4 छात्राओं की शिकायत के बाद हुआ ये एक्शन