Traffic Advisory: दिल्ली के कई रास्ते आज रहेंगे बंद, घर से बाहर निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक गाइडलाइंस
Krishna Janmashtami: दिल्ली पुलिस ने कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में निकलने वाली शोभा यात्रा के मद्देनजर यात्रियों को सलाह दी है कि वे Traffic Advisory के मुताबिक ही घर से बाहर निकलें.
Traffic Advisory On Krishna Janmashtami 2024: देश की राजधानी दिल्ली में भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को दोपहर तीन बजे कई क्षेत्रों में शोभा यात्राएं निकाली जाएंगी. इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली पुलिस ने इस दौरान लोगों को ट्रैफिक गाइडलाइंस का पालन करने को कहा है. ताकि दिल्ली में रहने वाले लोगों को रविवार के दिन यात्रा के समय किसी तरह की परेशानी न हो.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक 25 अगस्त 2024 को दोपहर तीन बजे बजे भगवान कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर सेवा मंडल और श्री झूलेलाल मंदिर समिति दिल्ली द्वारा दो शोभा यात्राएं निकाली जाएंगी. दिल्ली पुलिस ने शोभा यात्राओं की वजह से कुछ मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट करने का फैसला लिया है. दिल्ली पुलिस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वो शोभा यात्रा वाली सड़कों पर जाने से बचें. अपनी यात्रा ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक ही बनाएं.
Traffic Advisory
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) August 25, 2024
In view of birth anniversary of Lord Krishna, two Shobha Yatras will be organised on 25.08.2024 from 3:00 PM onwards. Kindly follow the advisory for route and plan your journey accordingly.#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/Kpspfe6r9O
शोभा यात्राओं की वजह से ये मार्ग होंगे प्रभावित
- झंडेवालान मंदिर के पास देशबंधु गुप्ता रोड से फ्लाईओवर के नीचे, झंडेवालान मंदिर से रानी झांसी रोड से फिल्मिस्तान, डीसीएम चौक, आजाद मार्केट चौक तक ट्रैफिक बंद रहेगा.
- मुंजा चौक, चेम्सफोर्ड रोड, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, मुख्य बाजार पहाड़गंज, चूना मंडी, राजगुरु रोड से भी लोगों को न निकलने की सलाह दी है.
कल मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी
बता दें कि हर साल की तरह इस बार भी 26 अगस्त 2024 को जन्माष्टमी मनाई जाएगी. ज्योतिषीय गणना के अनुसार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 26 अगस्त को देर रात तीन बजकर 39 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 27 अगस्त को देर रात दो बजकर 19 मिनट पर समाप्त होगी. कृष्ण जन्माष्टमी पर मध्य रात्रि में भगवान श्रीकृष्ण का अवतरण हुआ है. इसलिए 26 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी.