Traffic Advisory On Krishna Janmashtami 2024: देश की राजधानी दिल्ली में भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को दोपहर तीन बजे कई क्षेत्रों में शोभा यात्राएं निकाली जाएंगी. इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली पुलिस ने इस दौरान लोगों को ट्रैफिक गाइडलाइंस का पालन करने को कहा है. ताकि दिल्ली में रहने वाले लोगों को रविवार के दिन यात्रा के समय किसी तरह की परेशानी न हो. 


दिल्ली पुलिस के मुताबिक 25 अगस्त 2024 को दोपहर तीन बजे बजे भगवान कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर सेवा मंडल और श्री झूलेलाल मंदिर समिति दिल्ली द्वारा दो शोभा यात्राएं निकाली जाएंगी. दिल्ली पुलिस ने शोभा यात्राओं की वजह से कुछ मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट करने का फैसला लिया है. दिल्ली पुलिस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वो शोभा यात्रा वाली सड़कों पर जाने से बचें. अपनी यात्रा ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक ही बनाएं. 


 






शोभा यात्राओं की वजह से ये मार्ग होंगे प्रभावित



  • झंडेवालान मंदिर के पास देशबंधु गुप्ता रोड से फ्लाईओवर के नीचे, झंडेवालान मंदिर से रानी झांसी रोड से फिल्मिस्तान, डीसीएम चौक, आजाद मार्केट चौक तक ट्रैफिक बंद रहेगा.

  • मुंजा चौक, चेम्सफोर्ड रोड, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, मुख्य बाजार पहाड़गंज, चूना मंडी, राजगुरु रोड से भी लोगों को न निकलने की सलाह दी है. 


कल मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी 


बता दें कि हर साल की तरह इस बार भी 26 अगस्त 2024 को जन्माष्टमी मनाई जाएगी. ज्योतिषीय गणना के अनुसार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 26 अगस्त को देर रात तीन बजकर 39 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 27 अगस्त को देर रात दो बजकर 19 मिनट पर समाप्त होगी. कृष्ण जन्माष्टमी पर मध्य रात्रि में भगवान श्रीकृष्ण का अवतरण हुआ है. इसलिए 26 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी. 


'दिल्ली की मेयर लें नवजात के मौत की जिम्मेदारी', MCD अस्पतालों में सुविधाओं की कमी पर देवेंद्र यादव का बयान