Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने होली को लेकर जारी की एडवाइजरी. साउथ दिल्ली पुलिस डीसीपी चंदन चौधरी ने कहा कि आज होलिका दहन है जिसको लेकर दिल्ली पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. उन्होंने कहा कि हमने 91 पुलिस पिकेट संवेदनशील स्थानों पर लगाए हैं. जिले में 66 पीसीआर वैन के साथ साथ शहर के तमाम थानों में जितनी भी मोटरसाइकिल हैं, उन्हें अपने अपने इलाकों में गश्त के लिए आदेश दिए गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि होली के त्योहार को देखते हुए यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
इन तैयारियों में तेज स्पीड से वाहन चलाने वालों और स्टंट करने वालों को रोकने के लिए दोपहिया वाहन चालक के साथ पैदल चलने वालों की सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने बताया कि 9,000 स्थानीय पुलिसकर्मियों के साथ सुरक्षाकर्मियों की 150 से अधिक कंपनियां और 800 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
600 से ज्यादा जगहों पर की जाएगी नाकाबंदी
डीसीपी ने कहा कि शहर में 600 से ज्यादा जगहों पर नाकाबंदी की जाएगी. 1,300 मोटरसाइकिल गश्ती दलों को तैनात किया गया है. 283 संवेदनशील स्थानों पर 759 ट्रैफिक अधिकारियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है. ताकि यातायात परेशानियों का सामना ना करना पडे. दिल्ली पुलिस ने जारी एडवाइजरी में कहा है कि आज होली और शब ए बारात एक साथ है. इसलिए यातायत को प्रमुखता पर रखते हुए पुलिस के विशेष दस्ते, स्थानीय पुलिस के साथ पीसीआर को लगाया गया है. ताकि तेज स्पीड और शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच कर उन पर कार्रवाई की जा सके.
नियम तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई
दिल्ली पुलिस ने त्योहार के माहौल को देखते हुए सख्ती से कहा है कि तेज स्पीड से वाहन चलाने और शराब पीकर गाडी चलाने वालों के लिए उपकरण रडार गन भी लगाए गए हैं. शहर के प्रमुख चौराहों और संवेदनशील जगहों पर अधिकारियों की विशेष टीमें तैनात की गई हैं. तेज स्पीड पर गाडी चलाने वाले, स्टंट करने वालों और नियम तोडने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.
जब्त हो सकता है ड्राइविंग लाइसेंस
गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वालों और तेज स्पीड से वाहन चलाने वालों का ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर लिया जाएगा. साथ ही साथ तीन महीने की अवधि के लिए निलंबित भी कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Holi 2023: दिल्ली में होली पर बंद रहेंगे सभी बाजार, कर लें आज ही खरिदारी; मेट्रो भी चलेगी देर से