दिल्ली:  गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा गाइडलाइंस जारी की गई हैं. दिल्ली पुलिस के दिशा-निर्देशों के मुताबिक गणतंत्र दिवस परेड में वही लोग शामिल होंगे जो फुली वैक्सीनेटेड होंगे. वहीं 15 साल से कम उम्र के बच्चों को समारोह में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. दिल्ली पुलिस ने यह भी कहा कि 26 जनवरी को राजपथ पर होने वाले कार्यक्रम में लोगों को सभी कोविड-प्रोटोकॉल का पालन करना होगा, जैसे फेस मास्क पहनना और सामाजिक दूरी बनाए रखना.


दिल्ली पुलिस ने इसे लेकर ट्वीट भी किया है जिसमें लिखा गया है कि, "एंटी-कोरोनावायरस वैक्सीन की दोनों खुराक लेना जरूरी है. आगंतुकों से अनुरोध है कि वे अपना टीकाकरण प्रमाणपत्र भी साथ लाएं." इसमें कहा गया है कि समारोह में 15 साल से कम उम्र के बच्चों को अनुमति नहीं है. चलिए जानते हैं दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए क्या गाइडलाइंस जारी की हैं.


गणतंत्र दिवस परेड समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पुलिस की गाइडलाइंस



  • आगंतुकों से अनुरोध है कि समय पर समारोह स्थल पर पहुंचें.

  • आगंतुकों के लिए बैठने के ब्लॉक प्रात: 7 बजे से खुलेंगे.

  • आगंतुकों से अनुरोध है कि निर्धारित स्थान पर ही बैठें.

  • कोराना रोधी वैक्सीन की दोनों डोज लगी होनी आवश्यक है.

  • आगंतुकों से अनुरोध है कि वैक्सीन प्रमाण पत्र अवश्य साथ लाएं.

  • 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों को कार्यक्रम में आने की अनुमति नहीं है.

  • पार्किंग सीमित है, इसलिए कारपूल या टैक्सी से समारोह स्थल पहुंचें.

  • आगंतुकों से निवेदन है कि सुरक्षा जांच में सहयोग करें.

  • आगंतुकों से अनुरोध है कि प्रवेश पत्र के साथ वैध पहचान पत्र (आधार कार्ड, आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) भी साथ लाएं.

  • रिमोट कंट्रोल काल लॉक चाभी रखने की व्यवस्था हर पार्किंग एरिया में की जाएगी.






गणतंत्र दिवस के मद्देनजर राजधान की सुरक्षा व्यवस्था की गई है पुख्ता


वहीं रविवार को, दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में सिक्योरिटी ड्यूटी के लिए 27,000 से ज्यादा पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है और गणतंत्र दिवस के मद्देनजर आतंकवाद विरोधी उपाय तेज कर दिए गए हैं. इन कर्मियों में पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त और निरीक्षक, उप निरीक्षक शामिल हैं. उन्होंने ये भी कहा था कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के पुलिस कर्मियों, कमांडो, अधिकारियों और जवानों को भी तैनात किया गया है.


आतंकवाद विरोधी उपायों के तहत ये उठाए गए हैं कदम


वहीं गणतंत्र दिवस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस कमिश्नर अस्थाना ने कहा था कि परेड के लिए राजधानी में 71 डीसीपी, 213 एसीपी और 753 निरीक्षकों सहित दिल्ली पुलिस के 27,723 जवानों को तैनात किया गया है. इनके अलावा सीएपीएफ की 65 कंपनियों द्वारा भी सहायता प्रदान की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि आतंकवाद विरोधी उपायों के तहत विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी, वाहनों, होटलों, लॉज और धर्मशालाओं की जांच और किरायेदारों, नौकरों, मजदूरों का सत्यापन किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें


Delhi-NCR Weekly Weather Report: दिल्ली-एनसीआर में सर्दी बनी सिरदर्द, जानें- इस पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम का हाल


Delhi Rain And Cold: 1950 के बाद सबसे ज्यादा 'पानी-पानी' हुई दिल्ली, बारिश ने तोड़ा 72 साल का रिकॉर्ड सर्दी भी ढा रही सितम