(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री की 'कथा' से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, दिल्ली पुलिस ने वाहन चालकों से की ये अपील
Delhi Police Traffic advisory: दिल्ली पुलिस ने वाहन चालकों को सलाह दी है कि वे बागेश्वर धाम की कथा को देखते हुए परिवर्तित मार्गों का रुख करें और यातायात पुलिस के निर्देशों का पालन करें.
Delhi News: बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री की 'श्री राम हनुमान संवाद' कथा को ध्यान में रखते हुए शनिवार से पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा इलाके में यातायात प्रभावित रहेगा, दिल्ली पुलिस ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक सीबीडी ग्राउंड में धीरेंद्र शास्त्री की 'श्री राम हनुमान संवाद' (कथा) के मद्देनजर 16 से 18 दिसंबर तक कड़कड़डूमा लाल बत्ती से महाराजा सूरजमल रोड, विवेक विहार पर सत्यम चौक तक यातायात की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी, बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री को बागेश्वर धाम के नाम से भी जाना जाता है.
दिल्ली ट्रैफिक एडवाइजरी में वाहनों चालकों से कहा गया है कि वाहन चालक कड़कड़डूमा रेड लाइट से वाल्मीकि मार्ग से गुरुद्वारा रोड चौराहे तक और उसके बाद गुरुद्वारा रोड से महाराजा सूरजमल रोड, विवेक विहार पर सत्यम चौक तक वैकल्पिक मार्गों से आगे निकलें.
यातायात निर्देशिका
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) December 15, 2023
सीबीडी ग्राउंड, कड़कड़डूमा में श्री धीरेंद्र शास्त्री, बागेश्वर धाम द्वारा श्री राम हनुमान संवाद (कथा) के मद्देनजर विशेष यातायात व्यवस्था की गई है.
कृपया निर्देशिका का पालन करें.#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/KtazRPPvFQ
वाहन चालक वैकल्पिक मार्गों का उठाएं लाभ
कड़कड़डूमा यातायात पुलिस के मुताबिक यात्रियों की सहूलियत के लिए उचित स्थानों पर यातायात संकेत लगाए गए हैं और यातायात के सुचारू व निर्बाध प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त कर्मचारियों को तैनात किया गया है, इसमें कहा गया कि मोटर चालकों को सलाह दी जाती है कि वे परिवर्तित मार्गों का रुख करें और यातायात पुलिस के निर्देशों का पालन करें.
श्री राम मंदिर से होगी कलश यात्रा की शुरुआत
पुलिस ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सिद्धाश्रम शक्ति केंद्र द्वारा शनिवार को कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जो सूरजमल विहार में श्री राम मंदिर से शुरू होगी, यात्रा सुबह नौ बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे सीबीडी ग्राउंड पर समाप्त होगी, परामर्श के मुताबिक यात्रा के कारण शनिवार को सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक मार्ग पर किसी भी वाहन को चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी.