Samvidhan Diwas Padyatra Delhi: भारत के संविधान को अपनाने के 75वें साल के मौके पर आज (25 नवंबर) को राष्ट्रव्यापी संविधान दिवस पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है. इस पदयात्रा को युवा कार्यक्रम, खेल एवं श्रम और रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस पदयात्रा में 10 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.
संविधान दिवस पदयात्रा सुबह 8:30 मिनट पर दिल्ली के मेजर ध्यान चंद नेशनल स्टेडियम इंडिया गेट से शुरू होकर उसके आसपास के इलाकों से गुजरेगी. इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.
राष्ट्रव्यापी संविधान पदयात्रा के मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी जारी कर लोगों से पदयात्रा के मार्ग से बचने की अपील की है. ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी में कहा गया है कि यात्रा के दौरान अलग-अलग मार्गों पर यातायात को प्रतिबंधित और रूट डायवर्ट किया जाएगा.
इस बात को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो घर से निकलने से पहले एडवायजरी को ध्यान पढ़ लें. ताकि घर से निकलने के बाद किसी तरह की परेशानी न हो. ऐसा न करने वाले ट्रैफिक जाम में फंस सकते हैं.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस एडवाइजरी
- संविधान पदयात्रा के दौरान सी-हेक्सागन और उसके आसपास के क्षेत्रों में वाहनों को रोकने या पार्क करने की अनुमति नहीं होगी. उल्लंघन करने वाले वाहनों को भैरों मंदिर, भैरों मार्ग के पास स्थित ट्रैफिक पिट में खींचकर रखा जाएगा.
- तिलक मार्ग, अशोक रोड, शाहजहां रोड, सी-हेक्सागन, इंडिया गेट, जाकिर हुसैन मार्ग, अकबर रोड (आर/ए गोल मेथी तक), जनपथ और एमएलएनपी के आसपास के क्षेत्र में जाने से बचें.
- तिलक मार्ग, भगवान दास रोड क्रॉसिंग, पुराना किला रोड, मथुरा रोड क्रॉसिंग, शेरशाह शूरी रोड, मथुरा रोड क्रॉसिंग, जाकिर हुसैन मार्ग, सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग, पांडारा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग, क्यू-पॉइंट, आर/ए मानसिंह रोड, आर/ए जसवंत सिंह रोड, केजी मार्ग-फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग, आर/ए मंडी हाउस इलाके में ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है.
- यात्री प्रगति मैदान से इंडिया गेट जाने वाले सुरंगों पर जाने से बचें.
- आईएसबीटी, रेलवे स्टेशनों या हवाई अड्डों की यात्रा के लिए पर्याप्त समय के साथ घर से निकलने की योजना बनाएं. ताकि देरी से बचा जा सके.
- यातायात भीड़ को कम करने के लिए जब भी संभव हो सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें.
- वाहनों को केवल तय स्थान पर ही पार्क करें. ताकि यातायात का सुचारु प्रवाह सुनिश्चित किया जा सके.
- दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे धैर्य रखें, यातायात नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करें. चौराहों पर तैनात यातायात कर्मियों के निर्देशों पर अमल करें.
- संविधान दिवस के मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस एडवाइजरी जारी की.