दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों के सिंडिकेट का मामला, पुलिस ने AAP विधायक महेंद्र गोयल को भेजा नोटिस
Delhi News: अवैध बांग्लादेशियों के सिंडिकेट मामले में दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र गोयल को नोटिस जारी किया है. गोयल रिठाला से MLA हैं.
Mahendra Goyal News: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र गोयल मुश्किल में फंस गए हैं. अवैध बांग्लादेशियों के सिंडिकेट मामले में दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने 'आप' MLA महेंद्र गोयल को नोटिस जारी किया है. गोयल रिठाला से विधायक हैं. बांग्लादेशियों से जो दस्तावेज बरामद हुए हैं, उनमें गोयल के हस्ताक्षर और मुहर मिली है.
इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के MLA महेंद्र गोयल के स्टाफ को भी दिल्ली पुलिस ने नोटिस भेजा है और पूछताछ में शामिल होने के लिए बुलाया है.
क्या बोले आप विधायक मोहिन्दर गोयल?
दिल्ली पुलिस की नोटिस पर आप विधायक मोहिन्दर गोयल की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा, "मेरे घर पर दिल्ली पुलिस के दो लोग नोटिस देने आए थे. मेरी फोन पर बातचीत हुई है. ये पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है. हम कभी गलत काम नहीं करते. बांग्लादेशी और रोहिंग्या का मुद्दा बेमतलब का है."
'नोटिस दिलाने में बीजेपी का हाथ'- मोहिन्दर गोयस
आम आदमी पार्टी के विधायक का कहना है, "मुझे नोटिस दिलाने में स्थानीय बीजेपी प्रत्याशी का भी हाथ है. रिठाला विधानसभा हमलोग 60 से 70 हजार वोट से जीतेंगे. दिल्ली में इस बार आम आदमी पार्टी 70 सीट जीतेगी."
पिछले साल पकड़े गए कई अवैध बांग्लादेशी
दक्षिण पश्चिम दिल्ली की पुलिस टीम ने पिछले साल 31 दिसंबर को अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था. इनकी पहचान नईम खान और उसकी मां नजमा खान के रूप में की गई थी. नईम खान (22 वर्ष) बांग्लादेश के खुलना जिले के ग्राम सुंदर गुना का निवासी है. नईम ने 2020 में पश्चिम बंगाल की सीमा के माध्यम से भारत में एंट्री किया था. मां-बेटा कटवारिया सराय में रहते हैं.
पुलिस टीम को मिली थी गुप्त सूचना
पुलिस टीम को 29 दिसंबर 2024 को गुप्त सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक दिल्ली के पिप्पल चौक स्थित शास्त्री मार्केट में मौजूद है. सूचना पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने नईम खान को पकड़ा था और जांच करने पर उसके बांग्लादेशी होने के बारे में पता चला था. नईम ने बताया कि उसके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर थी, जिसके कारण वह स्कूल नहीं जा सका और इंडिया में अवैध रूप से रह रहा था.
इससे पहले दिल्ली में पकड़े गए 12 अवैध रोहिंग्या मुसलमानों को डिटेंशन कैंप भेजा गया था. अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्याओं को लेकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सीपी रवि कुमार ने इस बारे में जानकारी दी थी. इस पर अलग-अलग थानों सरिता विहार और कालिंदी कुंज की टीम ने मिलकर काम किया. भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है.
ये भी पढ़ें: