Delhi Traffic Route Diversion: दिल्ली में हो रहे भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 मैच का फैंस के बीच काफी क्रेज बना हुआ है. यही वजह है कि इस मैच को देखने के लिए दूर-दूर से लोग अरुण जेटली स्टेडियम, फिरोज शाह कोटला ग्राउंड में पहुंच रहे हैं. T20 सीरीज के पहले मुकाबले को देखने के लिए जहां एक तरफ फैंस की भारी भीड़ देखने को मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस भी मुस्तैद है. मैच को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कई रूट डायवर्जन किए हैं ताकि आम लोगों को परेशानी ना उठानी पड़े और तो और मेट्रो की टाइमिंग को भी सभी लाइनों के लिए बढ़ाया गया है. वहीं दूसरी तरफ सड़कों पर भी ट्रैफिक पुलिस के द्वारा पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.


रूट किया गया डायवर्ट
मैच शुरू हो गया है और ट्रैफिक की मूवमेंट इस वक्त ज्यादा होने की वजह से कई रूट को डायवर्ट किया गया है, वर्किंग डे को देखते हुए पुलिस ने पहले से ही एडवाइजरी कर लोगों को रूट डायवर्जन के बारे में पूरी जानकारी दे दी गई थी, दिल्ली पुलिस की ओर से जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक मैच खत्म होने तक लोग अरुण जेटली स्टेडियम के आसपास से गुजरने से बचें, क्योंकि इस दौरान यहां पर काफी ट्रैफिक होने की संभावना है जहां एक तरफ ऑफिसों की छुट्टी होने के बाद लोग अपने घरों को निकलेंगे तो वहीं दूसरी तरफ स्टेडियम की ओर भी भीड़ बढ़ेगी.


इन जगहों के लिए किया गया अलर्ट
वैश्विक महामारी कोरोना के बाद ये पहला मैच है, जिसमें दर्शकों के आने की अनुमति है. इसके कारण काफी संख्या में इस मैच के लिए दिल्लीवासियों के बीच काफी उत्साह है. जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने यह खास इंतजाम किए हैं. स्टेडियम के बाहर और अंदर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक आईटीओ, राजघाट ,दिल्ली गेट, जवाहर लाल नेहरु मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, कोटला रोड,, डीडीयू मार्ग, इंद्रप्रस्थ मार्ग, तिलक मार्ग, मंडी हाउस, मथुरा रोड, भैरव रोड और रिंग रोड के आसपास ट्रैफिक बढ़ सकता है, इसीलिए इन रूट से आवाजाही को लेकर लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस और दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जितना हो सके वह प्राइवेट वाहन की जगह पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें.


माता सुंदरी रोड, इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम से सटी वेलोड्रम रोड और शांतिवन के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है, लेकिन सिर्फ उन्हीं लोगों की गाड़ी को पार्क किया जाएगा, जिनके पास पार्किंग स्टीकर मौजूद होगा. हालांकि बिना पार्किंग स्टीकर वाली गाड़ियों के लिए भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है, लेकिन वह स्टेडियम से थोड़ी दूरी पर है.


बढ़ाई मेट्रो की टाइमिंग
इसके साथ ही स्टेडियम तक लाने ले जाने के लिए डीडीसीए की फ्री स्पेशल शटल बस सर्विस भी चलाई गई है, और जो दर्शक मैच देखने के लिए आ रहे हैं उनकी सहूलियत के लिए डीएमआरसी ने भी सभी लाइनों पर आखिरी मेट्रो चलने की टाइमिंग को 30 से 45 मिनट तक बढ़ा दिया है.


ये भी पढ़ें


Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के मामलों में उछाल, पिछले 24 घंटों में आए 622 नए केस