New Delhi: दिल्ली पुलिस ने सोमवार को हुई फर्स्ट कमिश्नरेट डे परेड 2022 के मौके पर डिजाइनर रितु बेरी के साथ मिलकर एक ब्रांडेड मर्चेंडाइज लॉन्च किया जिसमें हैंडबैग, बैकपैक्स, डफल बैग, पर्स, वॉलेट, बेल्ट, कैप, कफ़लिंक, परिधान, कीचेन और अन्य फैशन एक्सेसरीज शामिल हैं. लॉन्चिंग के मौके पर डिजाइन रितु बेरी ने कहा कि मर्चेंडाइज दिल्ली पुलिस कर्मियों की जनता की सेवा करने की अडिग भावना से प्रेरित है, जो लोगों को विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए सेवाएं देते हैं. बेरी ने कहा कि वैश्विक रुझानों, पुलिस के कर्तव्यों और जिम्मेदारियों और जनता की अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए गहन शोध के बाद विभाग के लोगो और मैसेज के साथ सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले माल को तैयार किया गया है.


नागरिकों के साथ सकारात्मक संबंध बनाएंगे ये उत्पाद
वहीं, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना और दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना द्वारा न्यू पुलिस लाइंस में परेड स्थल पर इन उत्पादों की सीरीज का शुभारंभ किया गया. दिल्ली पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि युवाओं में इन उत्पादों को लेकर काफी क्रेज है. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस के लोगो और संदेशों वाले ये उत्पाद उपभोक्ताओं के साथ मजबूत संबंध बनाएंगे. इससे युवाओं में दिल्ली पुलिस में जाने की आकांक्षा भी पैदा होगी.  प्रवक्ता ने यह भी कहा कि यह माल दिल्ली पुलिस के साथ वास्तविक जुड़ाव के साथ-साथ नागरिकों के साथ सकारात्मक संबंध बनाएगा. इस मौके पर दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने कहा  दिल्ली पुलिस अपने 23 भूतपूर्व आयुक्तों के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में काम करते हुए एक विश्वसनीय पुलिस बल की छवि स्थापित करने में कामयाब हुई है.


यह भी पढ़ें:


Tarvinder Singh Marwah Join BJP: दिल्ली में कांग्रेस को झटका, तीन बार के विधायक रहे तरविंदर सिंह मारवाह बीजेपी में शामिल


Delhi Shopping Festival: सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल का ऐलान, जानें- क्या होगा खास