Delhi Police: दिल्ली की जेलों में तैनात कई पुलिस अधिकरियों का सामूहिक तबादला, 19 DSP - 30 ASP ट्रांसफर
महानिदेशक (कारागार) संजय बेनीवाल की मंजूरी के बाद शनिवार को जारी आदेश में कहा गया कि कुल 19 उपाधीक्षकों, 35 सहायक अधीक्षकों और तीन प्रधान वार्डरों का स्थानांतरण किया गया है.
Delhi Police News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पुलिस के 54 पुलिस अधिकारियों का सामूहिक तौर पर तबादला कर दिया गया है. दिल्ली कारागार विभाग ने 19 पुलिस उपाधीक्षकों (डीएसपी) और 35 सहायक पुलिस अधीक्षकों (एएसपी) का स्थानांतरण कर दिया है. ट्रांसफर किये गये अधिकारियों में वे अधिकारी भी शामिल हैं, जिन्होंने जेल में बंद मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ डराने और धमकाने की शिकायत दर्ज करायी थी. कारागार विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
महानिदेशक (कारागार) संजय बेनीवाल की मंजूरी के बाद शनिवार को जारी आदेश में कहा गया कि कुल 19 उपाधीक्षकों, 35 सहायक अधीक्षकों और तीन प्रधान वार्डरों का स्थानांतरण किया गया है. सूत्रों के अनुसार, तिहाड़ जेल के शीर्ष अधिकारियों ने जेल में बंद दिल्ली के मंत्री और आप नेता सत्येंद्र जैन पर डराने और धमकाने का आरोप लगाया था. उन्होंने मंत्री के खिलाफ महानिदेशक (कारागार) के पास शिकायत भी दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ताओं में से एक वह सहायक अधीक्षक भी हैं, जिन्हें स्थानांतरित किया गया है.
जानकारी हो कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी नीत सरकार ने एक बयान में मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ आरोपों को पूरी तरह से झूठा और मनगढ़ंत करार देते हुए आरोप लगाया था कि इस कदम के पीछे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का हाथ है.
सूत्रों ने बताया कि अतिरिक्त महानिरीक्षक-कारागार (तिहाड़ जेल), जेल संख्या सात (एससीजे-7) के अधीक्षक, उपाधीक्षक, सहायक अधीक्षक और विधि अधिकारी ने महानिदेशक (कारागार) से शिकायत की थी कि जैन ने उनके साथ बदसलूकी की और जेल से बाहर आने के बाद उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी.
जानकारी हो कि सत्येंद्र जैन मामले में जमकर राजनीति भी हुई थी. जेल से अब तक उनके कई वीडियो भी सामने आ चुके हैं. हालांकि, आम आदमी पार्टी इन आरोपों को लगातार खारिज करती रही है. आप सभी वीडियो को भी झूठा बताती रही है.