Delhi Crime News: दिल्ली के मुखर्जी नगर थाने की टीम ने एक हत्या का मामला सुलझा लिया है और एक आरोपी देशराज निवासी निवासी ए 270, टी-हट्स इंदिरा विकास कॉलोनी दिल्ली आयु-26 वर्ष, पीएस मुखर्जी नगर को गिरफ्तारी किया है.
दिल्ली पुलिस ने इसके साथ ही पीएस मुखर्जी नगर में एफआईआर संख्या 1073/24 यू/एस 103(1) बीएनएस के तहत दर्ज हत्या का मामला सुलझा लिया गया. आरोपी देशराज एक नौसिखिया अपराधी है. डीसीपी के मुताबिक मृतक और आरोपी के बीच 1 साल पहले भी मारपीट हुई थी और 28 नवंबर को जब आरोपी मृतक के घर के पास पहुंचा तब मृतक ने आरोपी को मारा जिसके बाद आरोपी ने मृतक की पसलियों में चाकू घोंप दिया, जिसके चलते उसकी जान चली गयी.
डॉक्टर ने मरीज को मृत घोषित कर दिया था
घटना 28 नवंबर की है, जब मुखर्जी नगर थाने में एक पीसीआर कॉल मिली थी जिसमें बताया गया, "एक लड़का घर पर आकर मेरे देवर जी की कमर पर चाकू मार दिया है". जिसके बाद एएसआई लक्ष्मी चंद अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे. घायल छोटे लाल पुत्र मूल चंद, निवासी एन-15/149 इंदिरा विकास कॉलोनी, मुखर्जी नगर दिल्ली उम्र-25 वर्ष को एमएलसी नंबर 262712/24 के माध्यम से बीजेआरएम अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां डॉक्टर ने मरीज को मृत घोषित कर दिया था.
जांच में आरोपी देशराज एक नौसिखिया अपराधी पाया गया
पुलिस ने जिसके बाद एफआईआर नंबर 1073/24 यू/एस 103(1) बीएनएस के तहत पीएस मुखर्जी नगर में मामला दर्ज किया था और जांच शुरू की थी. मामले की जांच के लिए मुखर्जी नगर थाने के इंस्पेक्टर बृजेश कुमार के साथ ACP मॉडल टाउन जय नारायण को नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसके बाद चश्मदीद के बयान के आधार पर देशराज पुत्र जयपाल निवासी ए 270 टी-हट्स इंदिरा विकास कॉलोनी दिल्ली उम्र-26 वर्ष (ई-रिक्शा चालक) को गिरफ्तार किया गया. जांच में आरोपी देशराज एक नौसिखिया अपराधी पाया गया. पुलिस के मुताबिक अन्य मामलों में भी उसकी संभावित संलिप्तता का पता लगाने के लिए आगे प्रयास किए जा रहे हैं.
मृतक ने कथित देशराज के साथ मारपीट की
डीसीपी नॉर्थ वेस्ट के मुताबिक देशराज की करीब 1 साल पहले मृतक व्यक्ति के साथ मारपीट की थी, जिसमें मृतक व्यक्ति को सिर पर चोटेंभी आई थी, लेकिन मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी गयी थी. 28 नवंबर को को कथित देशराज का ई-रिक्शा रात करीब 11.30 बजे मृतक के घर वाली गली में आकर रुका तब मृतक ने कथित देशराज के साथ मारपीट की. इस पर आरोपी वहां से चला गया और हथियार लेकर आया फिर मृतक छोटेलाल के सीने के बाएं हिस्से में पसलियों के नीचे चाकू घोंप दिया जिसके बाद उसकी मौत हो गयी. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: मनोज तिवारी का बड़ा आरोप, 'दिल्ली में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने का काम कर रही AAP'