Delhi News: 'नमस्ते गैंग' (Namaste Gang) के खिलाफ दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने नमस्ते गैंग के एक 37 वर्षीय सदस्य को मंगलवार को गिरफ्तार किया है. वह महाराष्ट्र के मकोका एक्ट के तहत वांछित था. आरोपी की पहचान वसीम के रूप में हुई है जो कि गौतम विहार का रहने वाला है. पुलिस को वसीम की लंबे समय से तलाश थी.


वह जगतपुरी पुलिस थाने में 2018 से महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट यानी मकोका के माले में वांछित था. इस मामले में दो अन्य आरोपी जावेद और इकरार को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.


लोगों को बातचीत में व्यस्त रखकर करते थे लूटपाट
पुलिस ने बताया कि जावेद नमस्ते गैंग के नाम पर एक सिंडीकेट चला रहा था जो कि उन लोगों को शिकार बनाता था जो कि वाहन में होते थे. वे उन्हें नमस्ते करते थे. जावेद उन्हें बातचीत में व्यस्त रखता था जबकि उसके साथी उनसे लूटपाट कर लेते थे. यह गैंग दिल्ली के ईस्ट, नॉर्थ ईस्ट, शाहदरा, द्वारका, वेस्ट और बाहरी जिलों में एक्टिव था.


पुलिस ने जावेद को मई में गिरफ्तार किया था. वह सात साल से इस मामले में वांछित था. उसपर 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं. बताया जाता है कि जावेद अपने परिवार की जरूरतें पूरी करने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर लूटपाट करता था. जावेद ओल्ड मुस्तफबाद का रहने वाला है. 


जावेद के बाद वसीम भी पकड़ में आया
जावेद को उसके साथी जेडी के नाम से जानते थे. उसे शाहदरा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. नमस्ते गैंग का खुलासा होने के बाद पुलिस ने गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया था जिस दौरान उन्हें कामयाबी मिली और जावेद पकड़ लिया गया लेकिन वसीम की तलाश जारी थी. तीन महीने के बाद आखिरकार पुलिस ने वसीम को भी धर-दबोचा.


ये भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में छात्र ने की आत्महत्या, पंखे से लटका मिला शव